विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल…हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे
New Delhi : पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. बता दें कि पार्टी में शामिल होने से पहले दोनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर भेंट करने पहुंचे. दोनों हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं. काफी समय से कयास […] The post विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल…हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे appeared first on lagatar.in.
New Delhi : पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार को आधिकारिक तौर पर कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गये. बता दें कि पार्टी में शामिल होने से पहले दोनों कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के घर भेंट करने पहुंचे. दोनों हरियाणा विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में शामिल हुए हैं. काफी समय से कयास लग रहे थे कि विनेश फोगाट और बजरंग कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते हैं.
#WATCH | Vinesh Phogat arrives at Congress Headquarters in Delhi. pic.twitter.com/SDZIqGi5hw
— ANI (@ANI) September 6, 2024
#WATCH | Bajrang Punia arrives at Congress Headquarters in Delhi. pic.twitter.com/fcI7flk1BS
— ANI (@ANI) September 6, 2024
चक दे इंडिया, चक दे हरियाणा!
दुनिया में भारत का नाम रौशन करने वाले हमारे प्रतिभाशाली चैंपियन विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया से 10 राजाजी मार्ग पर मुलाक़ात।
हमें आप दोनों पर गर्व है। pic.twitter.com/aFRwfFeeo1
— Mallikarjun Kharge (@kharge) September 6, 2024
विनेश फोगाट और बजरंग राहुल गांधी से मिले थे
दो दिन पहले दोनों राहुल गांधी से भी मिले थे. सियासी गलियारों में चर्चा है कि विनेश फोगाट को दादरी से टिकट दिया जायेगा. कहा जा रहा है कि बजरंग पूनिया चाहते हैं कि उन्हें बादली से टिकट मिले, लेकिन कांग्रेस उन्हें किसी जाट बहुल सीट से उतारने की सोच रही है.
कांग्रेस में शामिल होने से पहले विनेश ने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया
विनेश फोगाट ने जानकारी दी कि कांग्रेस पार्टी में शामिल होने से पहले उन्होंने रेलवे की नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. विनेश ने कहा कि रेलवे की सेवा जीवन का सबसे यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है. विनेश ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर कहा कि जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का निर्णय लेते हुए अपना इस्तीफा रेलवे के अधिकारियों को सौप दिया है. मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी.
माना जा रहा है कि विनेश फोगाट के राजनीति मे आने से हरियाणा की राजनीति में एक बदलाव आ सकता है. खाप पंचायतों और किसानों के साथ मजबूत रिश्तों के कारण विनेश चुनाव में बड़ा समर्थन मिल सकता हैं. बता दें कि हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए 5 अक्टूबर को वोट पड़ेंगे. मतगणना 8 अक्टूबर को होगी.
The post विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया कांग्रेस में हुए शामिल…हरियाणा विधानसभा चुनाव लड़ेंगे appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?