विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज, बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना साल 2024 की थीम

बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना थीम पर मनाया जा रहा विश्व तंबाकू निषेध दिवस  Ranchi :   विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है. हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार की थीम Protecting Children From Tobacco […]

May 31, 2024 - 17:30
 0  4
विश्व तंबाकू निषेध दिवस आज, बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना साल 2024 की थीम
  • बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना थीम पर मनाया जा रहा विश्व तंबाकू निषेध दिवस 

Ranchi :   विश्व तंबाकू निषेध दिवस हर साल 31 मई को मनाया जाता है. हर साल विश्व तंबाकू निषेध दिवस को एक खास थीम के साथ सेलिब्रेट किया जाता है. इस बार की थीम Protecting Children From Tobacco Industry Interference है. थीम का मतलब बच्चों को तंबाकू उद्योग के हस्तक्षेप से बचाना है. इस दिन विश्व स्वास्थ्य संगठन और दुनिया भर के सार्वजनिक स्वास्थ्य संगठन युवाओं पर तंबाकू उद्योग के हानिकारक प्रभावों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. तंबाकू के हानिकारक प्रभाव केवल धूम्रपान करने वालों तक सीमित नहीं होता है. बल्कि वो लोग भी इसके खतरे में हैं, जो धुएं के संपर्क में आते हैं. तंबाकू का सेवन शारीरिक स्वास्थ्य पर भारी नुकसान पहुंचाता है, जिससे बीमारियों और मौत के आंकड़ों में वृद्धि होती है. साथ ही जीवन की गुणवत्ता कम हो जाती है. बता दें कि साल 2023 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस की थीम ‘वी नीड फूड-नॉट टोबैको’ थी.

1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाने की हुई शुरुआत

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्लूएचओ) ने साल 1987 में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाना शुरू किया. इस दिन को सेलिब्रेट करने के पीछे की वजह थी कि उस समय अन्य बीमारियों की तुलना में तंबाकू से होने वाली मौतों का आंकड़ा बहुत ज्यादा था. इस दिन को विश्व स्तर पर मनाने का उद्देश्य लोगों को तंबाकू सेवन के खतरों के बारे में बताना और उसे रोकने के उपायों के बारे में जागरूक करना था. इस अवसर पर कई तरह के कार्यक्रमों का आयोजन होता है. जिसके जरिये लोगों को तंबाकू के सेवन से हो रहे खतरों के बारे में समझाया जा सके.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow