शशि थरूर ने पीयूष गोयल के साथ सेल्फी शेयर की, मोदी सरकार, पिनारई विजयन की तारीफ कर चुके हैं…आगे क्या?

शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के अमेरिका दौरे को सही करार दिया था. शशि थरूर के बयानों से उनके कांग्रेस छोड़ने और नये विकल्प तलाशने के कयास लगने लगे हैं. NewDelhi : केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों चर्चा में हैं. पिछले दिनों से वे कांग्रेस में अपनी […]

Feb 26, 2025 - 05:30
 0  1
शशि थरूर ने पीयूष गोयल के साथ सेल्फी शेयर की, मोदी सरकार, पिनारई विजयन की तारीफ कर चुके हैं…आगे क्या?

शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के अमेरिका दौरे को सही करार दिया था. शशि थरूर के बयानों से उनके कांग्रेस छोड़ने और नये विकल्प तलाशने के कयास लगने लगे हैं.

NewDelhi : केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद शशि थरूर इन दिनों चर्चा में हैं. पिछले दिनों से वे कांग्रेस में अपनी भूमिका को लेकर सवाल खड़े कर रहे हैं. शशि थरूर को लग रहा है कि पार्टी उनकी अनदेखी कर रही है. और इसकी वजह उनके द्वारा कई मौकों पर मोदी सरकार की तारीफ करना रहा है. बदलते घटनाक्रम के बीच आज शशि थरूर ने एक बार फिर मोदी सरकार की तारीफ की. साथ ही केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल के साथ सेल्फी शेयर की.

एक लेख में उन्होंने केरल कांग्रेस  नेताओं की खिचाई भी की थी

शशि थरूर ने केंद्रीय मंत्री गोयल के साथ सेल्फी शेयर करते हुए कहा कि ब्रिटेन के वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स और वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल के साथ बातचीत अच्छी रही. दोनों देशों के बीच लंबे समय से ठंडे बस्ते में पड़ी FTA चर्चा को दोबारा शुरू करने का हम स्वागत करते है. जान लें कि इससे पूर्व वे केरल की पिनारई विजयन सरकार की तारीफ कर चुके हैं. अ

पने एक लेख में उन्होंने केरल कांग्रेस के कुछ नेताओं की खिचाई भी की थी. इसके साथ ही राज्य की पिनाराई विजयन सरकार की तारीफ करते हुए केरल में विकास कार्यों के समर्थन के लिए केंद्र सरकार के योगदान की भी सराहना की था. शशि थरूर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाल के अमेरिका दौरे को सही करार दिया था. शशि थरूर के बयानों से उनके कांग्रेस छोड़ने और नये विकल्प तलाशने के कयास लगने लगे हैं.

हमारी पार्टी ने पहले भी कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया है और थरूर का भी करेंगे

केरल सरकार के सीनियर नेता थॉमस इसाक ने कह चुके हैं कि अगर वह कांग्रेस छोड़ते हैं तो अकेले नहीं रहेंगे. थरूर को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए. कहा कि हमारी पार्टी ने पहले भी कांग्रेस नेताओं का स्वागत किया है और थरूर का भी करेंगे. जान लें थरूर केरल की पिनाराई विजयन के नेतृत्व वाली सरकार की आर्थिक नीतियों और स्टार्टअप इनिशिएटिव के लिए तारीफ कर चुके हैं.बता दें कि कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने के बाद थरूर को उम्मीद थी कि उनका कद बढ़ेगा, लेकिन चौथी बार सांसद बने थरूर को आल इंडिया प्रोफेशनल कांग्रेस के अध्यक्ष पद से हटा दिया गया. हालांकि कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य बनाकर उनको संतुष्ट करने की कोशिश की गयी. लेकिन फिर भी वो नाराज बताये जाते हैं.

कांग्रेस पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसका सीईओ मां 

केरल भाजपा के नेता टॉम वडक्कन ने इस मामले में कल सोमवार को कहा कि शशि थरूर परेशान हैं. देर से ही सही उनको समझ आ गया है कि कांग्रेस की स्थिति क्या है. उन्होंने कहा, कांग्रेस पार्टी एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी है जिसका सीईओ मां है, बेटा पार्टी चलाता है. थरूर को भी अब समझ में आ गया है कि आने वाले दिनों में कई नेता कांग्रेस पार्टी छोड़ने वाले हैं.

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel : https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X) : https://x.com/lagatarIN
Google news : https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow