श्री रामनवमी रविवार को, देश भर में निकाली जायेगी शोभायात्राएं, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल में प्रशासन अलर्ट

NewDelhi :  देशभर में श्री राम जन्मोत्सव पर्व रामनवमी का त्योहार रविवार को मनाया जायेगा.  इस दिन कई शहरों में शोभा यात्राएं निकाली जायेगी. इसे लेकर बिहार, महाराष्ट्र,  उत्तर प्रदेश,  झारखंड,  पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है. बता दें कि पूर्व में इन राज्यों में रामनवमी जुलूस निकाले जाने के […]

Apr 6, 2025 - 05:30
 0  1
श्री रामनवमी रविवार को, देश भर में निकाली जायेगी शोभायात्राएं, झारखंड,  बिहार, पश्चिम बंगाल में प्रशासन अलर्ट

NewDelhi :  देशभर में श्री राम जन्मोत्सव पर्व रामनवमी का त्योहार रविवार को मनाया जायेगा.  इस दिन कई शहरों में शोभा यात्राएं निकाली जायेगी. इसे लेकर बिहार, महाराष्ट्र,  उत्तर प्रदेश,  झारखंड,  पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों में अलर्ट जारी किया गया है.

बता दें कि पूर्व में इन राज्यों में रामनवमी जुलूस निकाले जाने के क्रम में कई जगहों पर अप्रिय स्थिति बनी है, पत्थरबाजी किये जाने की खबरें आया हैं. इन सब घटनाओं से निपटने के लिए  इन राज्यों में इस साल पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. प्रशासन ने लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील की है.

जान लें कि दो साल पहले रामनवमी पर धार्मिक जुलूसों निकाले जाने के  दौरान मुंबई में झड़पें हुई थीं. इसके अलावा पिछले माह छत्रपति संभाजीनगर जिले में स्थित औरंगजेब की कब्र को हटाने को लेकर नागपुर मेंसांप्रदायिक तनाव फैल गया था. यह देखते हुए महाराष्ट्र में हाई अलर्ट है.

देश के हर शहर में प्रमुख राम मंदिरों में भव्य सजावट

देश के हर शहर में प्रमुख राम मंदिरों में भव्य सजावट की गयी है कई शहरों में राम रथयात्रा निकाली जायेगी. रथयात्राओं में अश्व ध्वज वाहक और सैकड़ों युवा भगवा ध्वज लेकर शामिल होंगे. यात्राओं में आगे घोड़े-बग्गी, बैंड बाजे और हाथी भी रहेंगे. श्रीराम महायज्ञ तथा दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव की महाआरती होगी.  अयोध्या राम मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना होगी. भारी संख्या में श्रद्धालु जुटेंगे.

पश्चिम बंगाल में राम नवमी के जुलूस को लेकर राजनीति चरम पर 

पश्चिम बंगाल में राम नवमी के जुलूस को लेकर राजनीति चरम पर है. टीएमसी और भाजपा आमने-सामने हैं. कलकत्ता हाईकोर्ट ने 6 अप्रैल को जुलूस निकालने की इजाजत दे दी है. भाजपा सहित कई हिंदू संगठन जुलूस निकालेंगे. खबर है किटीएमसी भी जुलूस निकालेगी.

टीएमसी विधायक शौकत मोल्लाह ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस कैनिंग में आयोजित रामनवमी की विशाल रैली में शामिल होगी.  उन्होंने भाजपा पर भड़काऊ माहौल बनाने की कोशिश किये जाने का आरोप लगाया. कहा कि भाजपा नेता सुकांत मजूमदार, सुवेंदु अधिकारी और दिलीप घोष धर्म का राजनीतिकरण कर रहे हैं.

ममता सरकार और उसकी पुलिस हिंदू त्योहारों को रोकने के लिए  बहाने बनाती है.   

भाजपा नेता दिलीप घोष ने कहा कि पुलिस-प्रशासन की मौजूदगी में हिंदू त्योहारों के समय समस्याएं क्यों पैदा होती हैं?  आरोप लगाया कि ममता सरकार और उसकी पुलिस हिंदू त्योहारों को रोकने के लिए तरह-तरह के बहाने बनाती है.

खबर है कि बंगाल में इस बार राम नवमी शोभायात्रा के लिए ढाई हजार से ज्यादा आवेदन प्रशासन को दियो गये हैं. 60 शोभायात्राएं तो अकेले कोलकाता में ही निकलेगी.

कोलकाता हाई कोर्ट द्वारा जुलूस को परमिशन दिये राज्य जाने के बाद राज्य भर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की जा रही है. संवेदनशील इलाकों में 29 IPS अफसरों की तैनाती की जा रही है.   सिर्फ कोलकाता में 5 हजार पुलिसकर्मियों की तैनात किये जाने की आदेश दिया गया है.

इसे भी पढ़ें : अमित शाह ने दंतेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना की, बस्तर पंडुम महोत्सव में कहा, अगले साल चैत्र नवरात्रि तक नक्सलवाद का खात्मा

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow