संभल हिंसा : एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक, इंटरनेट सेवा और स्कूल बंद

संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की Sambhal :  यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को जमकर बवाल और हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. इस हिंसा के बाद प्रशासन ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी है. संभल में एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति, , सामाजिक संगठन […]

Nov 25, 2024 - 17:30
 0  1
संभल हिंसा : एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक, इंटरनेट सेवा और स्कूल बंद
  • संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा भड़की

Sambhal :  यूपी के संभल में शाही जामा मस्जिद के सर्वे को लेकर रविवार को जमकर बवाल और हिंसक विरोध प्रदर्शन हुआ. इस हिंसा के बाद प्रशासन ने कई तरह की पाबंदियां लगा दी है. संभल में एक दिसंबर तक बाहरी व्यक्ति, , सामाजिक संगठन और जनप्रतिनिधि के प्रवेश पर रोक लगा दी गयी है. अतिसंवेदनशील स्थिति को देखते हुए जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गयी है. साथ ही  12वीं तक के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है. कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए अतिरिक्त पुलिसकर्मियों की भी तैनाती की गयी है. इधर इस मामले में पुलिस ने दो महिलाओं सहित 21 लोग हिरासत में लिया है. सीसीटीवी के जरिये भी आरोपियों की पहचान की जा रही है. उपद्रवियों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के मुताबिक, हिंसा और पथराव के बाद हिरासत में लिये गये लोगों के घरों से हथियार बरामद हुए हैं.

शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने पहुंची थी टीम

दरअसल 23 नवंबर रविवार की सुबह संभल जिले में शाही जामा मस्जिद का सर्वेक्षण करने टीम पहुंची थी. इस सर्वे का विरोध कर रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों ने पुलिस के साथ बहस की.  पुलिस ने कड़ाई की, तो लोगों ने पथराव शुरू कर दिया था. फायरिंग भी की. हिंसा इतनी भड़क गयी कि पत्थरबाजों ने पुलिसकर्मियों की गाड़ियों में आग लगा दी. इस घटना के बाद स्थिति तनावपूर्ण हो गयी. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को नियंत्रित करने के लिए आंसू गैसे के गोले छोड़े. इस हिंसा में चार युवकों की मौत हो गयी. जबकि पत्थरबाजी की घटना में 20 पुलिसकर्मी घायल हुए.

हिंदू पक्ष का दावा- शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है

दरअसल अधिवक्ता विष्णु शंकर जैन ने हिंदू पक्ष की ओर से संभल के सिविल जज की अदालत में याचिका दायर की थी. जिसमें दावा किया गया था कि मस्जिद एक मंदिर की जगह पर खड़ी है. हिंदू पक्ष का दावा है कि शाही जामा मस्जिद हरिहर मंदिर है. याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने शाही जामा मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया था. इस सर्वे के लिए मस्जिद कमेटी ने भी अपनी सहमति दी है और दोनों पक्ष की मौजूदगी में मस्जिद का सर्वे किया जा रहा है. कोर्ट के आदेश पर टीम ने 19 नवंबर की रात में मस्जिद का सर्वे किया था. इसके बाद रविवार सुबह साढ़े सात बजे फिर टीम सर्वे करने के लिए मस्जिद पहुंची थी. इसी बीच मस्जिद के बाहर भीड़ जमा होने लगी और सर्वे के विरोध में हंगामा शुरू हो गया. अधिकारियों ने भीड़ को शांत कराने की कोशिश की. लेकिन कुछ लोगों ने पुलिस की टीम को निशाना बनाते हुए पथराव शुरू कर दिया.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow