संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने दी जानकारी, संसद सत्र 24 जून से तीन जुलाई तक चलेगा  

New Delhi : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, जिसमें नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी. सत्र के पहले तीन दिन में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. साथ ही सदन के अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. सत्र तीन जुलाई को संपन्न होगा. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को […]

Jun 13, 2024 - 05:30
 0  4
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने दी जानकारी, संसद सत्र 24 जून से तीन जुलाई तक चलेगा  
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने दी जानकारी, संसद सत्र 24 जून से तीन जुलाई तक चलेगा  

New Delhi : 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून से शुरू होगा, जिसमें नवनिर्वाचित संसद सदस्यों को शपथ दिलाई जायेगी. सत्र के पहले तीन दिन में नवनिर्वाचित सदस्य शपथ लेंगे. साथ ही सदन के अध्यक्ष का चुनाव किया जायेगा. सत्र तीन जुलाई को संपन्न होगा. यह जानकारी संसदीय कार्य मंत्री किरेन रीजीजू ने बुधवार को दी.                                 नेशनल खबरों के लिए यहां क्लिक करें

द्रौपदी मुर्मू  27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू 27 जून को लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. वह अगले पांच वर्ष के लिए नयी सरकार के कामकाज की रूपरेखा पेश करेंगी. रीजीजू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में कहा, 18वीं लोकसभा का पहला सत्र 24 जून 2024 से तीन जुलाई 2024 तक नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ, अध्यक्ष के चुनाव, राष्ट्रपति के अभिभाषण और उस पर चर्चा के लिए बुलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि राज्यसभा का 264वां सत्र 27 जून को शुरू होगा और तीन जुलाई को संपन्न होगा.

प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को संसद में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे

समझा जाता है कि प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को राष्ट्रपति के अभिभाषण के बाद संसद में अपनी मंत्रिपरिषद के सदस्यों का परिचय देंगे. राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान आक्रामक विपक्ष द्वारा राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार को विभिन्न मुद्दों पर घेरने की कोशिश की जा सकती है. प्रधानमंत्री संसद के दोनों सदनों में, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा का जवाब देंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow