संसद का शीतकालीन सत्र : जॉर्ज सोरोस को लेकर भाजपा विपक्ष पर हमलावर, हंगामा, राज्यसभा स्थगित
यूपी से भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने सदन में पूछा, कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस का क्या संबंध है? सोनिया गांधी का जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध है, NewDelhi : संसद का शीतकालीन सत्र पांच-छह दिनों की हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. लोकसभा और राज्यसभा में अडानी मुद्दे पर विपक्ष की आक्रामकता देखने को मिल […]
यूपी से भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने सदन में पूछा, कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस का क्या संबंध है? सोनिया गांधी का जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध है,
NewDelhi : संसद का शीतकालीन सत्र पांच-छह दिनों की हंगामे की भेंट चढ़ रहा है. लोकसभा और राज्यसभा में अडानी मुद्दे पर विपक्ष की आक्रामकता देखने को मिल रही है. अडानी मुद्दे की काट के लिए सत्ता पक्ष अमेरिकी जॉर्ज सोरोस-कांग्रेस गठजोड़ का आरोप लगा कर आक्रामक है. दोनों ओर से वार पलटवार जारी है. आज सोमवार को सत्ता पक्ष ने सोरोस मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर राज्यसभा में हंगामा किया. लोकसभा और राज्यनसभा में आज अमेरिकी उद्योगपति जॉर्ज सोरोस और उनकी संस्थााओं के कांग्रेस नेताओं से कथित संबंधों से जुड़ी रिपोर्टों के मुद्दे पर भाजपा सांसद हमलावर नजर आये.
#WATCH | Delhi: Union Minister Pralhad Joshi says, “Congres party is breaking every dignity and everything (protests) is happening on the directions of George Soros. The Congress party is being rejected throughout the nation…The party with which the Congress party aligns also… pic.twitter.com/M6KbPmYMq8
— ANI (@ANI) December 9, 2024
VIDEO | “Sonia and Rahul Gandhi are anti-nationals… Rahul Gandhi speaks the language of George Soros here, and Soros speaks Rahul Gandhi’s language in foreign countries. They only fund those who are against India. The people of ‘Tukde Tukde’ gang are trying to break the country… pic.twitter.com/z2T4DF7kH3
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2024
VIDEO | “The matter of George Soros has been raised in Parliament. I don’t want to mention about the details as I am the Parliamentary Affairs Minister, and the House is in session. We want that the House is run properly. However, the reports in the public domain clearly show… pic.twitter.com/5ZttHadYVm
— Press Trust of India (@PTI_News) December 9, 2024
आज लोकसभा में मुझे बोलने का अवसर शून्य काल में था, लेकिन विपक्ष ख़ासकर कॉंग्रेस पार्टी ने सोरोस के सम्बन्ध में पोल खुलने के डर से मेरी आवाज़ को दबाया । संसद में नियम के अनुसार यदि आवाज़ उठाने पर हल्ला कर दबाया जाए तो लोकतंत्र ख़तरे में है। संविधान कैसे बचेगा?
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) December 9, 2024
कांग्रेस के सांसदों का कहना था कि सत्ता पक्ष अडानी को बचाने की कोशिश कर रहा हे.
भाजपा ने इस मुद्दे पर सदन में बहस की मांग की, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया. हंगामे के कारण लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही पहले स्थगन से पहले विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि अगर आप तय करके आये हैं कि सदन नहीं चलने देंगे तो आप लोकतंत्र की हत्या कर रहे हैं. इस क्रम में केरल के सांसद जॉन ब्रिटास ने कहा कि सोरोस के मुद्दे पर चर्चा हो, लेकिन अडानी मुद्दे पर भी हो. कांग्रेस के सांसदों का कहना था कि सत्ता पक्ष अडानी को बचाने की कोशिश कर रहा हे.
यूपी से भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने सदन में पूछा, कांग्रेस और जॉर्ज सोरोस का क्या संबंध है? सोनिया गांधी का जॉर्ज सोरोस से क्या संबंध है, राहुल गांधी का क्या संबंध है? ये देश की सुरक्षा का सवाल है. ये जांच का विषय है और इस पर सदन में बहस होनी चाहिए.
दुबे ने लोकसभा में जॉर्ज सोरोस को लेकर कांग्रेस से 10 सवाल पूछे थे
इससे पहले 6 दिसंबर, शुक्रवार को अडानी मुद्दे पर हमलावर रहे विपक्ष और कांग्रेस पर पलटवार करते हुए भाजपा सांसद (गोड्डा )निशिकांत दुबे ने लोकसभा में जॉर्ज सोरोस उठाते हुए कांग्रेस से 10 सवाल पूछे थे.दुबे ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान सोरोस के करीबी शेट्टी के नाम का जिक्र करते हुए सवाल पूछा था.
निशिकांत दुबे ने आज सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, देश को कांग्रेस, विपक्षी दलों और अंतरराष्ट्रीय शक्तियों के बीच संबंधों के बारे में जानने का अधिकार है. इस मुद्दे को सदन में उठाना सांसद का अधिकार है लेकिन विपक्ष मेरी आवाज और उनके (विपक्ष) अंतरराष्ट्रीय संबंधों को दबाने की कोशिश कर रहा है. सोरोस जैसे लोग जो देश को बांटना चाहते हैं और खालिस्तान का समर्थन करते हैं… कांग्रेस पार्टी फंस गयी है,
एक राजनीतिक दल के संबंध विदेशी ताकतों के साथ हैं
राज्यसभा में नेता सदन जेपी नड्डा ने कहा कि जिस तरीके की खबरें आयी हैं कि एक राजनीतिक दल के संबंध विदेशी ताकतों के साथ हैं, उससे हमारे सभी सदस्य उद्धेलित हैं और चर्चा चाहते हैं. घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस को लेकर जो खबर छपी है, वह राष्ट्र के लिए खतरनाक है. इस पर चर्चा होनी चाहिए.केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कार्यवाही शुरू होने से पहले कहा कि कुछ मुद्दे हैं जिन्हें राजनीतिक चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए. जॉर्ज सोरोस और उनके संबंध जो सामने आए हैं, हम इसे कांग्रेस पार्टी या राहुल गांधी से संबंधित मुद्दे के रूप में नहीं देखते. हमें इस मुद्दे को गंभीरता से लेना चाहिए, यह भारत विरोधी ताकतों से संबंधित है.
What's Your Reaction?