सहायक शिक्षकों की मंत्री बैजनाथ राम के साथ वार्ता विफल

Ranchi : वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री बैजनाथ राम की अध्यक्षता में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के कार्यालय में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता बुधवार को संपन्न हुई. बैजनाथ राम व संघर्ष मोर्चा के बीच वार्ता विफल रही. संघर्ष मोर्चा के […] The post सहायक शिक्षकों की मंत्री बैजनाथ राम के साथ वार्ता विफल appeared first on lagatar.in.

Aug 16, 2024 - 05:30
 0  2
सहायक शिक्षकों की मंत्री बैजनाथ राम के साथ वार्ता विफल

Ranchi : वेतनमान सहित अन्य मांगों को लेकर स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के मंत्री बैजनाथ राम की अध्यक्षता में स्कूली शिक्षा व साक्षरता विभाग के कार्यालय में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता बुधवार को संपन्न हुई. बैजनाथ राम व संघर्ष मोर्चा के बीच वार्ता विफल रही. संघर्ष मोर्चा के राज्य प्रतिनिधि मो. सिद्दीक शेख ने कहा कि सरकार वेतनमान के वादे को भूल गयी है. समझौते के अनुरूप ईपीएफ का लाभ देना था, अब इससे भी सरकार मुकर गयी है. उन्होंने कहा कि अगर सरकार को वेतनमान देने में किसी प्रकार की अड़चन है, तो सरकार को कम से कम वेतनमान के समतुल्य मानदेय पर विचार करना चाहिए.

इसे भी पढ़ें – जानें कैसे काम करेगा डायल 112 क्यूआर कोड, DGP अनुराग गुप्ता की पहल पर किया गया है डेवलप

वार्ता में ये रहे मौजूद

उन्होंने कहा कि वार्ता विफल होने से राज्य के सहायक शिक्षकों में आक्रोश बढ़ रहा है. वार्ता कमेटी में झारखंड सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के बिनोद बिहारी महतो, संजय कुमार दुबे, ऋषिकेश पाठक, सिद्दीक शेख, बिनोद तिवारी, प्रद्युमन कुमार सिंह, विकास कुमार चौधरी, सुमन सिंह, निरंजन कुमार दे, बेलाल अहमद, भागवत तिवारी, शकील अहमद, सुशील कुमार ,विरेंद्र कुमार राय उपस्थित थे.

 इसे भी पढ़ें – सीएम हेमंत ने रॉयल्टी मामले में सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर जताया खुशी

The post सहायक शिक्षकों की मंत्री बैजनाथ राम के साथ वार्ता विफल appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow