हजारीबाग: स्काउट एंड गाइड ने ली देश सेवा की शपथ
Hazaribagh: भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य प्रशिक्षण केंद्र सह जिला मुख्यालय, हजारीबाग में संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल तथा संत किरण बालिका उच्च विद्यालय के नए स्काउट एंड गाइड ने बुधवार को देश सेवा की शपथ ली. दीक्षांत समारोह में सभी स्काउट एंड गाइड ने ईश्वर के प्रति, दूसरों के प्रति तथा स्वयं के प्रति अपने […] The post हजारीबाग: स्काउट एंड गाइड ने ली देश सेवा की शपथ appeared first on lagatar.in.
Hazaribagh: भारत स्काउट एवं गाइड, राज्य प्रशिक्षण केंद्र सह जिला मुख्यालय, हजारीबाग में संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल तथा संत किरण बालिका उच्च विद्यालय के नए स्काउट एंड गाइड ने बुधवार को देश सेवा की शपथ ली. दीक्षांत समारोह में सभी स्काउट एंड गाइड ने ईश्वर के प्रति, दूसरों के प्रति तथा स्वयं के प्रति अपने कर्तव्य का पालन करने के साथ ही स्काउट एंड गाइड के नियम को अपने जीवन में अपनाकर प्रगति के पथ पर हमेशा चलने की शपथ ली. समारोह में राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, विपिन कुमार, जिला मुख्य आयुक्त, राजेश्वर प्रसाद सिंहा, जिला मुख्यालय आयुक्त, उज्वल आयकत, स्काउट शिक्षक, संत कोलंबस कॉलेजिएट स्कूल, हजारीबाग, गाइड कैप्टन, संत किरण बालिका उच्च विद्यालय, हजारीबाग के अतिरिक्त सीनियर स्काउट कृष्णा वाला तथा सीनियर गाइड रिमझिम कुमारी एवं नीतू कुमारी उपस्थित थे. इस अवसर पर राज्य प्रशिक्षण आयुक्त, विपिन कुमार द्वारा भारत स्काउट और गाइड के नीति, नियम, संगठन, उद्देश्य के ऊपर विस्तृत जानकारी देते हुए उन्हें इसका पालन करने हेतु प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला मुख्यालय के सीनियर स्काउट- गाइड का सराहनीय सहयोग रहा.
इसे भी पढ़ें – शराब नीति घोटाला :भ्रष्टाचार मामले में केजरीवाल को अंतरिम जमानत देने से SC का इनकार
The post हजारीबाग: स्काउट एंड गाइड ने ली देश सेवा की शपथ appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?