साहिबगंज : चौकीदार नियुक्ति को शारीरिक जांच व दौड़  शुरू, पहले दिन 102 अभ्यर्थी सफल

Sahibganj : चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच व दौड़ सोमवार से साहिबगंज के सिदो-कान्हू स्टेडियम में शुरू हुई. इसमें पिछले दिनों हुई लिखित परीक्षा में सफल कुल 946 अभ्यर्थी भाग लेंगे. पहले दिन दौड़ में 226 अभ्यार्थियों ने भाग लिया, जिनका शारीरिक जांच, दौड़ व साइकिल चलाने […]

Apr 7, 2025 - 17:31
 0  1
साहिबगंज : चौकीदार नियुक्ति को शारीरिक जांच व दौड़  शुरू, पहले दिन 102 अभ्यर्थी सफल

Sahibganj : चौकीदार नियुक्ति प्रक्रिया के तहत लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच व दौड़ सोमवार से साहिबगंज के सिदो-कान्हू स्टेडियम में शुरू हुई. इसमें पिछले दिनों हुई लिखित परीक्षा में सफल कुल 946 अभ्यर्थी भाग लेंगे. पहले दिन दौड़ में 226 अभ्यार्थियों ने भाग लिया, जिनका शारीरिक जांच, दौड़ व साइकिल चलाने की परीक्षण किया गया. इनमें 102 अभ्यर्थी सफल रहे. जबकि 11 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे. दौड़ 12 अप्रैल तक चलेगी. शारीरिक दक्षता परीक्षा जांच समिति में अपर समाहर्ता साहिबगंज गौतम कुमार भगत, साहिबगंज एसडीओ अमर जॉन आईंद, राजमहल एसडीओ सदानंद महतो, जिला नियोजन पदाधिकारी, डीएसपी व श्रम अधीक्षक धीरेन्द्र नाथ महतो शामिल हैं. शारीरिक जांच व दौड़ की प्रक्रिया की निगरानी सीसीटीवी कैमरा से कराई गई. इसकी वीडियोग्राफी भी कराई गई.

रौल नंबर के आधार पर एक बार में 30-30 अभ्यर्थियों को दौड़ाया गया. अभ्यर्थियों को 1600 मीटर की दौड़ 5 मिनट में पूरी करनी थी. इसके लिए 20 अंक निधार्रित है. जिन अभ्यर्थियों ने 6 मिनट में 1600 मीटर की दौड़ पूरी की उन्हें 10 अंक मिले, जबकि जिन अभ्यर्थियों 6 मिनट के बाद दौड़ पूरी की उन्हें डिसक्वालिफाई किया गया. जरूरी दस्तावेज के सत्यापन के बाद ऊंचाई का परीक्षण किया गया. इसमें क्वालीफाई करने वाले अभ्यर्थियों को दौड़ के लिए अंदर स्टेडियम में प्रवेश कराया गया. दौड़ में सफल अभ्यर्थियों का साइकिल चलाने का परीक्षण भी कराया गया. दौड़ के क्रम में एक अभ्यर्थी बेहोश हो गया था. गृह रक्षक पप्पू मरांडी ने कंधे पर लाकर उसका प्राथमिक उपचार कर उसे होश में लाया. शारीरिक परीक्षण के समय सभी पदाधिकारी, प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी, पुलिस बल के जवान अपने कार्य के प्रति मुस्तैद दिखे. उपायुक्त हेमंत सती स्वयं उपस्थित थे और समय-समय पर पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों को दिशा निर्देश देते रहे. प्रथम दिन के शारीरिक प्रशिक्षण के बाद सभी कागजातों वीडियो फुटेज को बक्से में सील करा कर जिला कोषागार में सुरक्षित रखा गया. मौके पर डीडीसी सतीश चंद्रा, परियोजना निदेशक आईटीडीए संजय कुमार दास, अपर समाहर्ता गौतम भगत, समेत जिला स्तरीय पदाधिकारी, दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे.

यह भी पढ़ें : झारखंड सरकार का अनोखा ऑफर, रील बनाकर कमाएं 10 लाख, मिलेंगी कई सुविधाएं

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow