साहिबगंज : बच्चू यादव केस में रांची से आई ईडी टीम दूसरे दिन भी पहुंची कोर्ट 

Sahibganj : पत्थर कारोबारी बच्चू यादव के केस को ईडी कोर्ट में ट्रांसफर कराने के सिलसिले में रांची से आई ईडी की टीम गुरुवार को दूसरे दिन भी अपने अधिवक्ता के साथ साहिबगंज कोर्ट पहुंची. इस मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता अवधेश कुमार झा ने एडीजे टू वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में प्रति […] The post साहिबगंज : बच्चू यादव केस में रांची से आई ईडी टीम दूसरे दिन भी पहुंची कोर्ट  appeared first on lagatar.in.

Sep 6, 2024 - 05:30
 0  2
साहिबगंज : बच्चू यादव केस में रांची से आई ईडी टीम दूसरे दिन भी पहुंची कोर्ट 

Sahibganj : पत्थर कारोबारी बच्चू यादव के केस को ईडी कोर्ट में ट्रांसफर कराने के सिलसिले में रांची से आई ईडी की टीम गुरुवार को दूसरे दिन भी अपने अधिवक्ता के साथ साहिबगंज कोर्ट पहुंची. इस मामले में बचाव पक्ष के अधिवक्ता अवधेश कुमार झा ने एडीजे टू वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में प्रति उत्तर दाखिल किया. कोर्ट ने मामले की आंशिक सुनवाई के बाद अगली सुनवाई की तारीक 13 सितंबर तय कर दी है. दरअसल, ईडी ने बच्चू यादव के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मार्च 2022 में दर्ज दो केस को रांची स्थित ईडी कोर्ट में ट्रांसफर कराने के लिए साहिबगंज के एडीजे टू वीरेंद्र कुमार श्रीवास्तव व एडीजे 3 शेखर कुमार की कोर्ट में बीते 24 जुलाई को अर्जी दाखिल की थी. दोनों केस मुफस्सिल थाना में मार्च 2022 में गंगा नदी में चलने वाले जहाज पर गोलीबारी से जुड़ा है. 11 मार्च 2022 को दर्ज कांड संख्या 28/22 के वादी मुकेश यादव व 12 मार्च 2022 को दर्ज कांड संख्या 29/2022 का वादी नीरज यादव है. लोक अभियोजक आनंद कुमार चौबे ने बताया कि बचाव के अधिवक्ता की ओर से दाखिल  जवाब पर अगली तिथि को सुनवाई होने की उम्मीद है. यह केस ईडी कोर्ट में ट्रांसफर होगा या नहीं यह संबंधित दोनों कोर्ट के फैसले पर निर्भर करता है.  इससे पहले बचाव पक्ष के अधिवक्ता ने एडीजे 3 शेखर कुमार के कोर्ट में चल रहे बच्चू यादव के केस में अपना जवाब बुधवार को ही दाखिल करते हुए केस ट्रांसफर का विरोध किया था. इस मामले में आगामी 13 सितम्बर को एडीजे थ्री की कोर्ट में भी सुनवाई होगी.

यह भी पढ़ें : गिरिडीह : बिरनी में पिकअप के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत

The post साहिबगंज : बच्चू यादव केस में रांची से आई ईडी टीम दूसरे दिन भी पहुंची कोर्ट  appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow