साहिबगंज सदर अस्पताल में समय पर नहीं पहुंच रहे डॉक्टर, मरीज परेशान

Sahibganj : साहिबगंज सदर अस्पताल के दोनों डीएस के इस्तीफे के बाद से अस्पताल का मैनेजमेंट पूरी तरह गड़बड़ा गया है. अस्पताल के कुछ डॉक्टर व स्वास्थ कर्मी समय का पालन नहीं कर रहे हैं. ओपीडी में डॉक्टर के आने का टाइम टेबल गड़बड़ा गया है. डॉक्टरों के समय पर नहीं पहुंचने से मरीजों को […]

Jan 19, 2025 - 05:30
 0  2
साहिबगंज सदर अस्पताल में समय पर नहीं पहुंच रहे डॉक्टर, मरीज परेशान

Sahibganj : साहिबगंज सदर अस्पताल के दोनों डीएस के इस्तीफे के बाद से अस्पताल का मैनेजमेंट पूरी तरह गड़बड़ा गया है. अस्पताल के कुछ डॉक्टर व स्वास्थ कर्मी समय का पालन नहीं कर रहे हैं. ओपीडी में डॉक्टर के आने का टाइम टेबल गड़बड़ा गया है. डॉक्टरों के समय पर नहीं पहुंचने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. शनिवार की सुबह साढ़े नौ बजे ओपीडी में डॉक्टर नहीं रहने पर मरीजों ने हंगामा शुरू कर दिया. मरीजों का आरोप है कि वे लोग सुबह नौ बजे से रजिस्ट्रेशन कराकर डॉक्टर के इंतजार में कतार में खड़े थे. साढ़े नौ बजे से अधिक समय बीत जाने के बाद भी डॉक्टर ओपीडी में नहीं पहुंचे थे. जबकि ड्यूटी रोस्टर के मुताबित डॉक्टर की ड्यूटी सुबह 9 से दोपहर 3 बजे तक रहती है. ऐसे में बाहर से आने वाले  मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. कई गंभीर मरीज इलाज के लिए भटकते नजर आए.

ज्ञात हो कि डॉ. मोहन मुर्मू के डीएस बनने के बाद ओपीडी में सुबह 9.10 बजे तक डॉक्टर पहुंच जाते थे. उनके इस्तीफे के बाद अस्पताल की स्वास्थ व्यवस्था अब भगवान भरोसे है. शनिवार की सुबह 9.45 बजे डॉक्टर के पहुंचने के बाद मरीजों का इलाज शुरू हो पाया और परेशान मरीजों ने राहत की सांस ली.

यह भी पढ़ें : किसानों की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाएंगेः मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow