सिमडेगा : कालीचरण मुंडा के पक्ष में विधायक ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सोकोरला गांव में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया Simdega:  कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत टुटीकेल पंचायत के सोकोरला गांव मंय कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने कालीचरण मुंडा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की. विधायक ने […]

May 12, 2024 - 05:30
 0  6
सिमडेगा : कालीचरण मुंडा के पक्ष में विधायक ने चलाया जनसंपर्क अभियान

सोकोरला गांव में कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कांग्रेस प्रत्याशी कालीचरण मुंडा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया

Simdega:  कोलेबिरा प्रखंड अंतर्गत टुटीकेल पंचायत के सोकोरला गांव मंय कोलेबिरा विधायक नमन बिक्सल कोंगाड़ी ने कालीचरण मुंडा के पक्ष में जनसंपर्क अभियान चलाया. उन्होंने लोगों से कांग्रेस प्रत्याशी को जिताने की अपील की. विधायक ने कहा कि आज भाजपा धर्म के नाम पर वोट बटोरने में जुटी है. ऐसे पार्टी से जनता को सचेत रहने की जरुरत है. आम जनता के जीवन को बदतर बना दिया गया है. देश को तानाशाही की ओर बढ़ाया गया. हर गरीब आदमी के खाते में 15 लाख देने की बात कही गयी, प्रति वर्ष 2 करोड़ नौकरी का जुमला दिया गया लेकिन हुआ कुछ भी नहीं. देश में बेरोजगारी में बढ़ोतरी हो गई. रेलवे सहित हर सरकारी और गैर सरकारी क्षेत्र में स्थायी नौकरी कम करते जाने का सिलसिला जारी है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि आज देश में भयंकर असमानता है. कोई लाखों और करोड़ों की बात कर रहा है, तो देश का गरीब 200 और 300 रूपये की दैनिक मज़दूरी के लिये भी संघर्षरत है. राहुल गांधी ने इस असमानता को दूर करने का संकल्प लिया है. कांग्रेस ने हमेशा डंके की चोट पर यह कहा है कि हम पिछड़ों, आदिवासियों, दलितों और यहाँ तक कि सामान्य वर्ग के ग़रीबों को ही केंद्र बिंदु बनाकर ऐसी नीतियाँ बनायेंगे जिससे हाशिये पर रह रहे लोग मुख्यधारा का हिस्सा बन सकें.

इसे भी पढ़ें-सिमडेगा : झारखंड पार्टी ने निकाली बाइक रैली

मौके पर ये रहे मौजूद

मौके पर कोलेबिरा प्रखंड प्रभारी जमीर अहमद, कोलेबिरा प्रखंड अध्यक्ष सुलव नेल्सन डुंगडुंग, संजय हेरेंज, जिला सचिव अल्पसंख्यक जमीर हसन, पंचायत अध्यक्ष प्रेमचंद जी, बानो प्रभारी सह जिला सचिव सुरेश द्विवेदी, अल्पसंख्यक प्रदेश सचिव फुलकेरिया डांग, झामुमो केंद्रीय सदस्य फिरोज अली, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश बागे, प्रखंड सचिव वकील खान, समीर हासमी टुटीकेल पंचायत समिति सदस्य सुनील डांग, शांतिएल टोपनो, ग्लोरिया बरला, सुमंती टोपनो, प्रभु सहाय लुगुन, सुशील कंडुलना, सीपीरियन लुगुन,संजय डांग, कुलदीप डुंगडुंग,फिलिसिता लुगुन,बिसवासी डांग, ग्लोरिया डांग सहित कई ग्रामीण उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें-गोड्डा से कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप यादव 13 को करेंगे नामांकन, राष्ट्रीय अध्यक्ष रहेंगे मौजूद

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow