सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे अजमेर, की चादरपोशी

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को एकदिवसीय यात्रा पर अजमेर पहुंचे. वहां सीएम ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की ओर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर दुआएं मांगी. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे. इससे पूर्व वह विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे. […] The post सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे अजमेर, की चादरपोशी appeared first on lagatar.in.

Sep 3, 2024 - 05:30
 0  2
सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे अजमेर, की चादरपोशी

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सोमवार को एकदिवसीय यात्रा पर अजमेर पहुंचे. वहां सीएम ने विश्व प्रसिद्ध सूफी संत हजरत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में जियारत की ओर अकीदत के फूल और मखमली चादर पेश कर दुआएं मांगी. उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी थे. इससे पूर्व वह विशेष विमान से किशनगढ़ एयरपोर्ट पहुंचे. वहां से सड़क मार्ग से अजमेर के सर्किट हाउस पर पहुंचे. वहां यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने माला पहनाकर स्वागत किया.

परिवार के साथ जियारत के लिए आए हैंः हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि वह दरगाह में परिवार के साथ जियारत के लिए आए हैं. ऊपर वाले से क्या मांगना वह सब पहले ही दे देता है. एक दूसरे का हाथ पकड़ कर लोग सदियों से चलते आए हैं. आज भी चलेंगे. उन्होंने कहा कि जो मिला है सब उनकी बदौलत है. जो मिलेगा उनकी वजह से मिलेगा. वह सबके लिए दुआ मांगने आए हैं. वहीं, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वाले सवाल पर बोले कि वो विपक्ष के नेता हैं. उनका आरोप है, वो कुछ भी बोल सकते हैं. केंद्र सरकार कैसा काम कर रही यह देश देख रहा है और जवाब भी दे रहा है.

इसे भी पढ़ें – प्रवर्तन निदेशालय ने आप विधायक अमानतुल्लाह खान को Money Laundering Case में गिरफ्तार किया  

The post सीएम हेमंत सोरेन पहुंचे अजमेर, की चादरपोशी appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow