Jamshedpur : कांग्रेस नेता ने विधायक सरयू राय को बताया अवसरवादी, नहीं निभाई अपनी जिम्मेवारी
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के सचिव राजा सिंह राजपूत ने विधायक सरयू राय पर पूर्वी विधानसभा के लोगों को ठगने व अवसरवादी होने का आरोप लगाया है. कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का ही परिणाम है कि आज भी मोहरदा जलापूर्ति योजना के माध्यम […] The post Jamshedpur : कांग्रेस नेता ने विधायक सरयू राय को बताया अवसरवादी, नहीं निभाई अपनी जिम्मेवारी appeared first on lagatar.in.
Jamshedpur (Sunil Pandey) : पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस के सचिव राजा सिंह राजपूत ने विधायक सरयू राय पर पूर्वी विधानसभा के लोगों को ठगने व अवसरवादी होने का आरोप लगाया है. कहा कि पिछले पांच वर्षों में उनके द्वारा किए गए विकास कार्यों का ही परिणाम है कि आज भी मोहरदा जलापूर्ति योजना के माध्यम से क्षेत्र में बदबूदार पानी की सप्लाई की जा रही है. शायद यही स्वर्णरेखा नदी के प्रदूषण मुक्त होने का प्रमाण है. जिसके लिए कई वर्षों से नदी तट पर महोत्सव का आयोजन करते आ रहे हैं. साथ ही नदी के पानी की जांच करवा रहे. कहा आज तक स्वर्णरेखा और दोमुहानी की बोतलबंद पानी की रिपोर्ट सार्वजनिक नहीं की गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : उत्पाद विभाग सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस
विधायक के बेहतर कार्यों के कारण ही क्षेत्र की जनता पैसे देकर बदबूदार गंदा पानी की सप्लाई को झेलने को मजबूर है और विधायक अपने और अपनों की चिंता में व्यस्त है. इतना ही नहीं पांच वर्षों में विधायक द्वारा उपलब्ध कराई गई नागरिक सुविधाओं की पोल भी जनता के सामने खुल गई. कांग्रेस नेता ने विधायक सरयू राय पर अवसरवादी होने का आरोप लगाया. कहा लोकसभा चुनाव के दौरान सत्ता लोलुप सरयू राय धनबाद से टिकट मांगने कांग्रेस के दरबार में हाजिरी लगाने से भी नहीं चुके. जब दबाव की राजनीति के तहत भाजपा में इंट्री नहीं मिली तो नितीश कुमार की दोस्ती का तकाजा बताते हुए जदयू में शामिल हो गए. सरयू राय सत्ता के लिए कुछ भी कर सकते हैं, यही इनकी फितरत है.
The post Jamshedpur : कांग्रेस नेता ने विधायक सरयू राय को बताया अवसरवादी, नहीं निभाई अपनी जिम्मेवारी appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?