लोहरदगा: डायट चिरी में विश्व मानवाधिकार दिवस पर कार्यक्रम
Lohardaga: कुड़ू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डायट चीरी में विश्व मानवाधिकार दिवस पर राजकीय बुनियादी उत्क्रमित उच्च विद्यालय चीरी एवं संजय गांधी उच्च विद्यालय चीरी के उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें मुख्य रूप से भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य डायट […]
Lohardaga: कुड़ू प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत डायट चीरी में विश्व मानवाधिकार दिवस पर राजकीय बुनियादी उत्क्रमित उच्च विद्यालय चीरी एवं संजय गांधी उच्च विद्यालय चीरी के उच्च प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालय के छात्रों के लिए कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. जिसमें मुख्य रूप से भाषण प्रतियोगिता, चित्रांकन एवं क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्राचार्य डायट सह जिला शिक्षा पदाधिकारी चतरा दिनेश कुमार मिश्र के मार्गदर्शन में आयोजित इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा एवं संकाय सदस्यों द्वारा संयुक्त रूप से किया गया. प्राचार्य ने विस्तारपूर्वक मानवाधिकार का इतिहास एवं वर्तमान समय में मानवाधिकार की महत्ता का उल्लेख किया. इस अवसर पर छात्रों को शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की जानकारी, बाल श्रम का निषेध जैसे विषयों पर जानकारी देते हुए उनकी जिज्ञासाओं को शांत किया गया.
मौके पर मौजूद सदस्यों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए कार्यक्रम में लगातार सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए प्रेरित किया. इससे व्यक्तित्व में निखार आता है एवं आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. यहां छात्रों द्वारा पूर्ण मनोयोग से कार्यक्रम में सहभागिता किया. इस बीच डायट परिसर में सर्वप्रथम पहुंचने वाले विद्यालय के शिक्षक एवं छात्रों को पुष्पगुच्छ देकर एवं तिलक लगाकर प्रोजेक्ट कम्पैक्ट के तहत स्वागत किया गया. यहां पर अलग-अलग प्रतियोगिताओं में विजयी हुए छात्रों को पुरस्कृत किया गया. इधर निर्णायक मंडली में रेणु तिग्गा, दीप्ति एक्का, मधु कुजूर थे. कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभारी प्राचार्य अमृता सिन्हा, महबूब आलम, रविशंकर कुमार, श्याम बिहारी महतो, विजय बैठा एवं ललिता कुमारी की महत्ती भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें – संसद का शीतकालीन सत्र : आज फिर अडानी-सोरोस मुद्दे पर हंगामा, लोकसभा- राज्यसभा स्थगित
What's Your Reaction?