Chandil : रोजगार शिविर में 23 अभ्यर्थी किए गए शॉर्टलिस्ट
Dilip Kumar Chandil (Seraikela-Kharsawan) : जिला नियोजनालय परिसर में मंगलवार को आयोजित रोजगार शिविर में 23 अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. शिविर में टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड एवं युवा शक्ति फाउंडेशन के अधिकारियों ने साक्षात्कार के माध्यम से फिटर, विएमसी ऑपरेटर, सीएनसी ऑपरेटर व मिग वेल्डर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 23 अभ्यर्थियों […]
Dilip Kumar
Chandil (Seraikela-Kharsawan) : जिला नियोजनालय परिसर में मंगलवार को आयोजित रोजगार शिविर में 23 अभ्यार्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया. शिविर में टैलेंटनेक्सा सर्विसेज लिमिटेड एवं युवा शक्ति फाउंडेशन के अधिकारियों ने साक्षात्कार के माध्यम से फिटर, विएमसी ऑपरेटर, सीएनसी ऑपरेटर व मिग वेल्डर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए कुल 23 अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया.
नियोजन अधिनियम का पालन किया गया: आलोक कुमार टोपनो
इस संबंध में जिला नियोजन पदाधिकारी आलोक कुमार टोपनो ने बताया कि शिविर में झारखंड राज्य के निजी क्षेत्र में स्थानीय उम्मीदवारों का नियोजन अधिनियम 2021 एवं नियमावली 2022 का अनुपालन किया गया.उन्होंने बताया कि जिला नियोजनालय के सौजन्य से नियमित रूप से रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला का आयोजन किया जाता है. जिसकी प्रक्रिया पूर्णतः निःशुल्क है. उन्होंने रोजगार की तलाश कर रहे जिले के सभी व्यक्तियों से आह्वान किया कि भविष्य में भी रोजगार शिविर एवं रोजगार मेला में अधिक से अधिक संख्या में भाग ले और शिविर का लाभ उठाएं.
यह थे उपस्थित
शिविर में वाईपी एमसीसी रवि प्रकाश सिंह सहित जिला नियोजनालय के सुरेंद्र रजक, सुजीत सरदार व अन्य कर्मी व नियोजकों के एचआर मैनेजर उपस्थित थे.
What's Your Reaction?