Jamshedpur : उत्पाद विभाग सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस

Jamshedpur (Sunil Pandey) : राज्य के विभिन्न जिलों में चल रही उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान अब तक 12 अभ्यर्थियों की असमय और दुःखद मौत ने पूरे राज्य में गहरे शोक और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. इससे नाराज जमशेदपुर महानगर ने सोमवार को मशाल जुलूस निकालकर कड़ा विरोध जताया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश […] The post Jamshedpur : उत्पाद विभाग सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस appeared first on lagatar.in.

Sep 3, 2024 - 05:30
 0  2
Jamshedpur : उत्पाद विभाग सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस

Jamshedpur (Sunil Pandey) : राज्य के विभिन्न जिलों में चल रही उत्पाद सिपाही की दौड़ के दौरान अब तक 12 अभ्यर्थियों की असमय और दुःखद मौत ने पूरे राज्य में गहरे शोक और आक्रोश की लहर पैदा कर दी है. इससे नाराज जमशेदपुर महानगर ने सोमवार को मशाल जुलूस निकालकर कड़ा विरोध जताया. भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्तओं ने साकची स्थित जिला भाजपा कार्यालय से साकची बड़ा गोलचक्कर तक हाथों में मशाल लेकर हेमंत सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और पुतला दहन किया. युवाओं ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि बिना सोचे समझे और राजनीति को ध्यान में रखकर सबसे पहले दौड़ का आयोजन कर दिया गया. अगर दौड़ की प्रक्रिया सभी जिले में आयोजित की जाती तो छात्र अपने ही गृह जिले में दौड़ की प्रक्रिया पूरा करते जिससे अभ्यार्थियों को रात से लाइन में लगना नही पड़ता. भाजपा ने अभ्यर्थियों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और सरकार से उनकी समुचित सहायता और मुआवजे की मांग की.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : साइबर फ्राड से बचाव की शिक्षकों को दी गई जानकारी

नौकरी के बदले मौत बांट रही हेमंत सरकार- नितीश कुमार

मशाल जुलूस का नेतृत्व कर रहे भाजयुमो जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार ने इस घटना के लिए सीधे तौर पर राज्य सरकार की नीतियों और तुगलकी फरमान को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि ऐसी अमानवीय घटनाओं से सरकार की संवेदनहीनता और तानाशाही प्रवृत्ति उजागर होती है. उन्होंने कहा कि सरकार की नीति के कारण कई घरों का चिराग बुझ रहा है. सरकार बेरोजगारों को रोजगार देने की बजाय मौत बांट रही है. उन्होंने युवकों की मौत की न्यायिक जांच कराने, मृत युवकों के आश्रितों को उचित मुआवजा एवं सरकारी नौकरी उपलब्ध कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि हेमंत सरकार द्वारा आपाधापी में भादो की उमस भरी गर्मी में दौड़ आयोजित कराने के कारण ही राज्य के 12 युवक मौत के काल के गाल में समा गए. हेमंत सरकार ने भर्ती केंद्रों पर न तो पीने के पानी की व्यवस्था की, ना शौचालय की और ना ही महिलाओं के लिए कोई व्यवस्था की.

इसे भी पढ़ें : Jadugoda  : पोटका में ट्रक से 141 पीस आकासिया लकड़ी जब्त

मशाल जुलूस में यह रहे शामिल

मशाल जुलूस में पूर्व जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार, जटाशंकर पांडेय, नीरज सिंह, संजीव सिन्हा राजीव सिंह, संजीव सिंह, विजय तिवारी, मीली दास, शांति देवी, काली शर्मा, प्रेम झा, सुबोध झा, ज्ञान प्रकाश, उज्ज्वल सिंह, अमित सिंह, किशोर ओझा, अजय श्रीवास्तव, राजीव रंजन सिंह, विजय सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, सागर राय, सोनू ठाकुर, शैलेश गुप्ता, अभिमन्यु सिंह चौहान, चंदन चौबे, सुशील पांडेय, अभिषेक डे, चिंटू सिंह, कृष्णकांत राय, पप्पू उपाध्याय, बिनोद राय, प्रशांत पोद्दार, अमित मिश्रा, आनंद कुमार, सूरज सिंह, राजपति देवी, उपेंद्र नाथ सरदार, भोपना महाली, अजय सिंह, बबलू गोप, शशांक शेखर, पप्पू कुमार, मुकेश कुमार समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे.

The post Jamshedpur : उत्पाद विभाग सिपाही बहाली में अभ्यर्थियों की मौत पर भाजयुमो ने निकाला मशाल जुलूस appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow