लातेहार: शिकायतों को दूर किया जायेगा-डॉ रामेश्वर उरांव

Latehar: झारखंंड में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, विधायक व मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा शुरू कर दिया है. सूबे के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भी अपना दौरा शुरू कर दिया है. शनिवार को उन्होंने पेशरार प्रखंड का दौरा किया और ग्रामीणों की शिकायतें सुनी. […]

Jun 17, 2024 - 05:30
 0  4
लातेहार: शिकायतों को दूर किया जायेगा-डॉ रामेश्वर उरांव

Latehar: झारखंंड में जैसे जैसे विधानसभा चुनाव का समय नजदीक आ रहा है, विधायक व मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्रों में दौरा शुरू कर दिया है. सूबे के वित्त एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव भी अपना दौरा शुरू कर दिया है. शनिवार को उन्होंने पेशरार प्रखंड का दौरा किया और ग्रामीणों की शिकायतें सुनी. उन्होंने कहा कि शिकायतों को दूर किया जायेगा. झारखंड सरकार की कल्याणकारी योजनायें गांवों तक पहुंच रही है और उसका लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है. डॉ उरांव ने पेशरार प्रखंड के सीरम पंचायत के मक्का ग्राम के बाजारटांड़ एवं सेंभुवा में सभा की. ग्रामीणों ने डॉ रामेश्वर उरांव के आगमन में उनका स्वागत किया. उन्होंने कहा कि राशन कार्ड से वंचित को हरा राशन कार्ड से जोड़ा गया है. हरा राशन कार्ड बनने से लोगो को स्वास्थ की सुविधा मिलेगी. राशन कार्ड के माध्यम से 10 रुपया में धोती, लूंगी और साड़ी का वितरण किया जा रहा है. पीला कार्ड के माध्यम से चीनी देने का भी काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी अबुआ आवास योजना का लाभ गरीबों को प्राथमिकता के साथ दिया जा रहा है. इससे पहले परिषद भवन में जिला एवं खाद्य आपूर्ति पदाधिकारी रश्मि लकड़ा को उन्होंने कई आवश्यक दिशा निर्देश जारी किया. मौके पर विधायक प्रतिनिधि नितिश जायसवाल, प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधी पंकज तिवारी ,संजय दुबे, पेशरार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष विनोद सिंह खेरवार, 20सूत्री अध्यक्ष रविंदर सिंह, सामूल अंसारी, विशाल डुंगडुंग व दिनू महली समेंत कई लोग मौजूद थे.

इसे भी पढ़ें – Katras : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow