रांची: यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न
Piyush Gautam Ranchi: रविवार को भारत के सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन हुआ. रांची शहर में कुल 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें. शहर में 22976 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे, जिसमें से 12037 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. […]
Piyush Gautam
Ranchi: रविवार को भारत के सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 का आयोजन हुआ. रांची शहर में कुल 50 परीक्षा केंद्र बनाए गए थें. शहर में 22976 अभ्यर्थियों के लिए परीक्षा केंद्र निर्धारित किए गए थे, जिसमें से 12037 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए. परीक्षा दो चरणों में आयोजित की गई थी. सुबह 9:30 बजे से 11:30 बजे तक सामान्य अध्ययन (जीएस) पेपर 1 हुआ, जबकि दोपहर 2:30 बजे से 4:30 बजे तक सीसैट पेपर 2 का आयोजन हुआ.
परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे
परीक्षा के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था का प्रबंध किया गया था. प्रत्येक परीक्षा केंद के इंट्री प्वाइंट पर दो महिला तथा तीन पुरूष समेत कुल पांच सुरक्षाकर्मियों को तैनात किया गया था. इस दौरान किसी भी प्रकार के धांधली की आशंका को समाप्त करने के लिए परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगाए गए थे. वहीं परीक्षार्थियों को पेन और एडमिट कार्ड के अलावा कोई भी अन्य सामान परीक्षा हॉल में ले जाना पूरी तरह वर्जित था.
यूपीएससी एक्सपर्ट डॉ. कमलेश कुमार ने बताया कि इस बार पेपर 1 पिछले वर्ष की तुलना में सामान्य था. सबसे अधिक 20 प्रश्न भूगोल से पूछे गए थे. इंडियन पॉलिटी से 18, भारतीय अर्थव्यवस्था से 14 जबकि पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी से 11 प्रश्न पूछे गए थे. यूपीएससी परीक्षा में सफलता हासिल करने के लिए छात्र सभी विषय को गहराई से अध्ययन करें. जिस विषयों में इस बार कम प्रश्न पूछे गए उस विषय को नजरअंदाज न करें. अगले साल प्रीलिम्स 2025 की परीक्षा में हो सकता है उन्हीं विषयों से सबसे अधिक प्रश्न पूछ लिए जाएं.
यूपीएससी प्रीलिम्स 2024 में किन विषय में पूछे गए कितने प्रश्न :
विषय प्रश्न
भूगोल : 20
करेंट अफेर्यस एवं विविध : 19
भारतीय राजव्यवस्था : 18
भारतीय अर्थव्यवस्था : 14
पर्यावरण एवं पारिस्थितिकी : 11
विज्ञान एवं तकनीक : 9
प्राचीन भारत : 5
मध्यकालीन भारत : 1
आधुनिक भारत : 2
कला-संस्कृति : 1
अभ्यर्थियों की प्रतिक्रिया:
100 में 86 प्रश्नों के दिए उत्तर : अंकित जायसवाल
अंकित जायसवाल ने बताया इस बार पेपर ज्यादा फैक्चुअल पूछे गए थे लेकिन पेपर लंबा होने के कारण समय थोड़ा ज्यादा लग रहा था. पिछले वर्ष की तुलना में पेपर आसान था. साइंस टेक, एनवायरनमेंट और इकोलॉजी से ज्यादा प्रश्न आए थे. वहीं जियोग्राफी के भी सवाल आसान थें. मैने पेपर 1 में 100 में से 86 सवालों को अटेम्प्ट किया है.
पिछले वर्ष की तुलना में आसान था पेपर : विकास मिश्रा
विकास मिश्रा ने बताया कि एंसिएंट हिस्ट्री और लिटरेचर से कम सवाल पूछे गए थे. जियोग्राफी और इकोनॉमिक्स पर यूपीएससी का इस बार ज्यादा फोकस था, इन दोनो से अधिक सवाल पूछे थे. इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय संबंध और सरकारी योजनाओं पर आधारित भी कई सवाल पूछे गए थे. पिछले वर्ष की तुलना में इस बार पेपर-1 आसान था. सीसैट पेपर-2 के सवाल काफी ट्रिकी था.
डिफिकल्टी लेवल मध्यम स्तर का था : आरती कुमारी
आरती कुमारी ने बताया कि टू द प्वाइंट यानी स्टेटिक सवाल ज्यादा पूछे गए थे. पेपर 1 की डिफिकल्टी लेवल मध्यम स्तर का था. वहीं सिसैट पेपर 2 की परीक्षा थोड़ा कठिन था. पेपर 1 स्कोरिंग होने की वजह से प्रीलिम्स क्वालीफाई करने के लिए इस बार कटऑफ मार्क्स भी अधिक होगा.
सिविल सेवा के लिए 1056 पदों पर है रिक्तियां
इस वर्ष यूपीएससी ने कुल 1,056 सिविल सेवा और 150 भारतीय वन सेवा पदों के लिए भर्ती की घोषणा की है. यह पिछले वर्ष की तुलना में कम है. पिछले वर्ष यूपीएससी ने 1,105 पदों के लिए भर्ती निकाली थी. वहीं इस बार प्रीलिम्स परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अगले चरण में मेंस परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा. मेंस परीक्षा 20 सितंबर 2024 से पांच दिनों तक आयोजित की जाएगी.
What's Your Reaction?