Adityapur : नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल में एक माह में 70 गंभीर मरीजों का सफल ऑपेरशन संपन्न
Adityapur ( Sanjeev Mehta) : नेताजी सुभाष अस्पताल में एक माह पूर्व ऑपेरशन थियेटर की शुरुआत हुई थी. इस एक माह में 70 गंभीर मरीजों का सफल ऑपेरशन हुआ है. यह जानकारी नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल की एमडी विभा सिंह और चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने शुक्रवार को दी. अस्पताल में ओपीडी फ्री है उन्होंने […]
Adityapur ( Sanjeev Mehta) : नेताजी सुभाष अस्पताल में एक माह पूर्व ऑपेरशन थियेटर की शुरुआत हुई थी. इस एक माह में 70 गंभीर मरीजों का सफल ऑपेरशन हुआ है. यह जानकारी नेताजी सुभाष मेडिकल अस्पताल की एमडी विभा सिंह और चेयरमैन मदन मोहन सिंह ने शुक्रवार को दी.
अस्पताल में ओपीडी फ्री है
उन्होंने बताया कि नेताजी सुभाष ग्रुप के मेडिकल कॉलेज अस्पताल आदित्यपुर का शुभारंभ होने से गरीब तबके के मरीजों को सुपर हॉस्पिटेलिटी का लाभ मिल रहा है. यहां प्रबंधन ने ओपीडी फ्री कर रखा है जिसके वजह से यहां प्रतिदिन 1100 के करीब मरीज ओपीडी में पहुंच रहे हैं.
कम खर्च में बेहतर सुविधाएं : चेयरमैन
पटना के बिहटा में 650 बेड का नेताजी सुभाष मेडिकल कॉलेज अस्पताल पूर्व से ही संचालित हो रहा है. वहां पांच सौ छात्र एमबीबीएस की पढ़ाई पूरी कर चुके हैं. वहां अब पीजी की पढ़ाई शुरू हो चुकी है. चेयरमैन एमएम सिंह का कहना है कि यह अस्पताल गरीबों के लिए खुला है. यहां कम खर्चे में बेहतर सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है. इसी कड़ी में नेताजी सुभाष ग्रुप आदित्यपुर में 650 बेड के नए मेडिकल कॉलेज अस्पताल की शुरुआत की है. पर्याप्त संख्या में डाक्टरों के अलावा प्रशिक्षित नर्सिंग स्टाफ भी अपनी सेवाएं दे रही हैं.
इसे भी पढ़ें : बोकारो : चास में आभूषण व्यवसायी की बाइक की डिक्की से 20 लाख के गहने ले भागे अपराधी
[wpse_comments_template]
What's Your Reaction?