बोकारो : चास में आभूषण व्यवसायी की बाइक की डिक्की से 20 लाख के गहने ले भागे अपराधी
Bokaro : चास के वंशीडीह मोड़ के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी दिनेश कुमार की बाइक की डिक्की से करीब 20 लाख रुपए के सोना–चांदी के गहले लेकर फरार हो गए. दोनों अपराधियों की तस्वीर दिनेश ज्वेलरी शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके […]
Bokaro : चास के वंशीडीह मोड़ के पास शुक्रवार को दिनदहाड़े बाइक सवार दो अपराधियों ने आभूषण व्यवसायी दिनेश कुमार की बाइक की डिक्की से करीब 20 लाख रुपए के सोना–चांदी के गहले लेकर फरार हो गए. दोनों अपराधियों की तस्वीर दिनेश ज्वेलरी शॉप के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. जिसके आधार पर चास थाना पुलिस जिले की सीमा को सील कर अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई है. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आभूषण व्यवसायी दिनेश कुमार सुबह करीब 11 बजे बाइक से दुकान पहुंचे और बाइक खड़ी कर दुकान खोलने लगे. इस बीच दो अपराधी बाइक से पहुंचे और उनके बाइक की डिक्की खोलकर अंदर बैग में रखे 20 लाख रुपए के गहने निकालकर फरार हो गए. दिनेश कुमार चीखते चिल्लाते रहे और अपराधी आंखों से ओझल हो गए. उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. अपराधियों की खोज में पुलिस छापेमारी कर रही है.
यह भी पढ़ें : गिरिडीह : गांडेय के पास ट्रक दुर्घटनाग्रस्त, चालक की मौत
[wpse_comments_template]
What's Your Reaction?