रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह 9 को

-1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी उपाधि Ramgarh: राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़, झारखंड में प्रथम दीक्षांत समारोह 09 मार्च को आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित खेल मैदान में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा. यह समारोह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन होगा जो विद्यार्थियों के शैक्षिक सफर की सफलता […]

Mar 7, 2025 - 05:30
 0  2
रामगढ़: राधा गोविंद विश्वविद्यालय में प्रथम दीक्षांत समारोह 9 को

-1150 विद्यार्थियों को प्रदान की जाएगी उपाधि

Ramgarh: राधा गोविंद विश्वविद्यालय रामगढ़, झारखंड में प्रथम दीक्षांत समारोह 09 मार्च को आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थित खेल मैदान में प्रातः 11 बजे से आयोजित होगा. यह समारोह विश्वविद्यालय के लिए एक ऐतिहासिक और गौरवपूर्ण दिन होगा जो विद्यार्थियों के शैक्षिक सफर की सफलता को मान्यता देगा.

प्रथम दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति बीएन साह की अध्यक्षता में आयोजित किया जाएगा. इस समारोह में देश एवं राज्य के विभिन्न विश्विद्यालयों के पदाधिकारीगण, शिक्षाविद्, जनप्रतिनिधिगण और प्रशासनिक अधिकारीकगण को आमंत्रित किया गया है.
इस दीक्षांत समारोह में 2024 तक के सभी उत्तीर्ण पीएचडी, पीजी, यूजी एवं वोकेशनल के विद्यार्थियों को मुख्य एवं गणमान्य अतिथियों द्वारा लगभग 1150 उपाधियां प्रदान की जाएगी.

समारोह में समस्त विद्यार्थी पारंपरिक वेशभूषा में अपनी उपाधि प्राप्त करेंगे. कार्यक्रम की तैयारी जोर शोर से विश्वविद्यालय में चल रही है और सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. इस कार्यक्रम में लगभग 5000 विद्यार्थी सहित प्रबुद्धजन शिरकत करेंगे. इस समारोह में राधा गोविंद विश्वविद्यालय के सचिव प्रियंका कुमारी, प्रति कुलपति प्रो (डॉ) रश्मि, कुलसचिव प्रो (डॉ) निर्मल कुमार मंडल, वित्त एवं लेखा पदाधिकारी डॉ संजय कुमार, परीक्षा नियंत्रक प्रो (डॉ) अशोक कुमार, प्रबंध समिति के सदस्य अजय कुमार, विभिन्न विभागों के संकायाध्यक्ष, विभागाध्यक्ष, व्याख्यातगण, शिक्षकेतर कर्मचारीगण, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहेंगे.

इसे भी पढ़ें – मैच के दौरान ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आये मोहम्मद शमी, रोजा नहीं रखने पर बरेली के मौलाना बरसे

हर खबर के लिए हमें फॉलो करें

Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q

Twitter (X): https://x.com/lagatarIN

Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow