रामगढ़: 34 विद्यालयों के बच्चों ने खेलकूद में दिखायी प्रतिभा
Ramgarh: चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को राज्य परियोजना निदेशक एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना एवं खेल के प्रति बच्चों में जागरूकता लाना है. जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट, राजकीय बुनियादी विद्यालय […]

Ramgarh: चितरपुर प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न सरकारी विद्यालयों में गुरुवार को राज्य परियोजना निदेशक एवं जिला शिक्षा अधीक्षक के निर्देश पर खेल महोत्सव का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य बच्चों का सर्वांगीण विकास करना एवं खेल के प्रति बच्चों में जागरूकता लाना है.
जानकारी के अनुसार उत्क्रमित उच्च विद्यालय रजरप्पा प्रोजेक्ट, राजकीय बुनियादी विद्यालय चितरपुर, बुनियादी विद्यालय मुरुबंदा, प्राथमिक विद्यालय चौधरी टोला, मध्य विद्यालय लारी, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सुकरीगढ़ा, उत्क्रमित मध्य विद्यालय बोरोबिंग, उत्क्रमित उच्च विद्यालय बड़कीपोना, उत्क्रमित मध्य विद्यालय मारंगमरचा, नव प्राथमिक विद्यालय खुनियामारा, कन्या मध्य विद्यालय मायल, नव पा्रथ विद्यालय तेबरदाग सहित प्रखंड क्षेत्र के 34 विद्यालयों में कक्षा एक से लेकर पांचवीं तक के बच्चों के बीच विभिन्न खेल का आयोजन किया गया.
जिसमें तीन पैर दौड़, रस्सी कूद, गोली चम्मच दौड़, बैलून दौड़, बोरा दौड़, बिस्कुट दौड़, मेढक दौड़, 30 मीटर दौड़ आदि इवेंट्स में सैकड़ों छोटे-छोटे बच्चों ने उत्साह पूर्वक भाग लिया. बच्चों ने विभिन्न इवेंट्स में अपने प्रतिभा का प्रदर्शन किया. जिसमें उत्कृष्ट पद्रर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा पुरस्कृत कर मनोबल बढ़ाया गया। मौके पर कई शिक्षक, शिक्षिकाएं मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – मैच के दौरान ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आये मोहम्मद शमी, रोजा नहीं रखने पर बरेली के मौलाना बरसे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






