शिक्षा के क्षेत्र में ख्रीस्त विश्वासियों का महत्वपूर्ण योगदानः राज्यपाल
Ranchi: ईसाई समुदाय के ख्रीस्त विश्वासियों का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. मेडिकल के क्षेत्र में स्वास्थ को आगे बढ़ाने अपना योगदान दे रहा है. ये बातें गुरुवार को संत जेवियर स्कूल डोरंडा में आंल चर्चेस क्रिसमस गैदरिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भी देश […]
Ranchi: ईसाई समुदाय के ख्रीस्त विश्वासियों का शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान है. मेडिकल के क्षेत्र में स्वास्थ को आगे बढ़ाने अपना योगदान दे रहा है. ये बातें गुरुवार को संत जेवियर स्कूल डोरंडा में आंल चर्चेस क्रिसमस गैदरिंग में मुख्य अतिथि के तौर पर बोल रहे थे. उन्होंने कहा कि आज भी देश के लोगों के लिए स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपना योगदान दे रहा है. देश के विकास और शिक्षा को बेहतर बनाने काम कर रहे हैं.
आर्च बिशप विंसेंट आईंद ने कहा कि चरनी के आसपास नम्रता भरी दिखाई देती है. चाहे वह जोसेफ, माता मरियम हो. इन सभी ने प्रेम पूर्वक, नम्रता और शांति से बालक यीशु को स्वागत किया है. इसलिए नम्रता के साथ क्रिसमस मनायें और आनंद उठायें. मौके पर संत मरिया महागिरजा चर्च के पल्ली पुरोहित आनंद डेविड खलखो, फादर अजित कुमार खेस, फादर सुधीर कुजूर, फादर जस्टिन कुजूर समेत पांच सौ से अधिक धर्म संघी मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – धक्का-मुक्की कांड पर सियासत गरमायी, BJP महिला सांसद बोलीं-जब राहुल क.. आये तो मैं असहज हो गयी
What's Your Reaction?