बोकारो : श्रीराम कथा शुरू, राजन जी महाराज के शब्द सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

Bokaro : बोकारो के सेक्टर चार मजदूर मैदान में गुरुवार को श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ. अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राजन जी महाराज नौ दिनों तक श्रद्धालुओं को राम कथा का रसपान कराएंगे. प्रथम दिन का भव्य आयोजन श्रद्धा व आस्था के वातावरण में संपन्न हुआ.  राजन जी महाराज ने कथा का शुभारंभ भगवान श्रीराम के पावन […]

Mar 28, 2025 - 05:30
 0  1
बोकारो : श्रीराम कथा शुरू, राजन जी महाराज के शब्द सुन भावविभोर हुए श्रद्धालु

Bokaro : बोकारो के सेक्टर चार मजदूर मैदान में गुरुवार को श्रीराम कथा का शुभारंभ हुआ. अंतरराष्ट्रीय कथावाचक राजन जी महाराज नौ दिनों तक श्रद्धालुओं को राम कथा का रसपान कराएंगे. प्रथम दिन का भव्य आयोजन श्रद्धा व आस्था के वातावरण में संपन्न हुआ.  राजन जी महाराज ने कथा का शुभारंभ भगवान श्रीराम के पावन नाम के स्मरण के साथ किया. कहा कि रामचरितमानस का श्रवण व्यक्ति के जीवन में काम, मद और दंभ को समाप्त करता है. उसे सन्मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है.

उन्होंने सरल भाषा में समझाया कि श्रीराम कथा हमें केवल भक्ति का मार्ग ही नहीं दिखाती, बल्कि जीवन के हर रिश्ते में हमारे कर्तव्यों का भी बोध कराती है. रामचरितमानस सिखाता है कि पुत्र, पिता, पत्नी और यहां तक कि शत्रु भी कैसा होना चाहिए. उन्होंने श्रद्धालुओं को अपने घर में रामचरितमानस रखने और प्रतिदिन उसका पाठ करने की सलाह दी. विशेष रूप से बच्चों को इससे जोड़ने की प्रेरणा दी.

भक्ति में डूबी श्रद्धालु जनता

समारोह में बतौर मुख्य अतिथि बोकारो डीसी विजया जाधव, एसपी मनोज स्वर्गीयारी, डीटीओ वंदना सेजवलकर उपस्थित रहे. मुख्य संयोजक प्रेमचंद ने अतिथियों का स्वागत किया. कथा स्थल पर भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा. हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के साथ कथा का रसास्वादन किया. राजन जी महाराज ने बताया कि कथा के दूसरे दिन शुक्रवार को भगवान शंकर के विवाह के प्रसंग का वाचन होगा, जिसके उपरांत रामचरितमानस की कथा आगे बढ़ेगी.

यह भी पढ़ें : बजट सत्र : सदन में समय का हुआ सदुपयोग, 1195 प्रश्न स्वीकृत- स्पीकर

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow