हजारीबाग: सांसद मनीष जायसवाल ने किया मेम्बरशिप ड्राइव डे कार्यक्रम का शुभारंभ
Hazaribagh: भाजपा ने सदस्यता अभियान के तहत मेम्बरशिप ड्राइव डे कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अभियान के तहत भाजयुमो हजारीबाग ने कुलपति आवास के पास विशेष कैनोपी स्टॉल लगाकर मेम्बरशिप ड्राइव डे कार्यक्रम का शुरू किया. इसका उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल और कार्यक्रम के प्रभारी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस […]
Hazaribagh: भाजपा ने सदस्यता अभियान के तहत मेम्बरशिप ड्राइव डे कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अभियान के तहत भाजयुमो हजारीबाग ने कुलपति आवास के पास विशेष कैनोपी स्टॉल लगाकर मेम्बरशिप ड्राइव डे कार्यक्रम का शुरू किया. इसका उद्घाटन सांसद मनीष जायसवाल और कार्यक्रम के प्रभारी भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष पूजा सिंह ने संयुक्त रूप से किया. इस अवसर पर सांसद ने जनता को संबोधित किया. सांसद ने कहा कि यह अभियान राज्य में जनसंपर्क को सुदृढ़ करने और समाज के हर वर्ग तक पहुंच बनाने का एक उत्कृष्ट प्रयास है.
मनीष ने कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश को संगठनात्मक रूप से मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. कार्यक्रम में भाजयुमो जिला अध्यक्ष राजकरण पाण्डेय के अलावा पराजिता तिवारी, बसंत मेहता, आशीष सोनी, रंजन चौधरी, दिनेश सिंह राठौड़, केपी ओझा, नरेंद्र गुप्ता, टोनी जैन, दीपक मेहता, विनोद झुनझुनवाला, शिवपाल यादव, शशांक शेखर, आशुतोष तिवारी, बालकिशन कुमार, मनीष मेहता सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, पार्टी कार्यकर्ता, और समर्थक उपस्थित थे. सभी अभियान को लेकर उत्साहित थे.
इसे भी पढ़ें – शेख हसीना का प्रत्यर्पण नहीं करेगा भारत, वीजा बढ़ाया, बांग्लादेश ने पासपोर्ट रद्द किया…
What's Your Reaction?