CM हाउस अब चुनावी मुद्दा, दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को रोका, धरने पर बैठे, भाजपा ने अंदर का वीडियो जारी किया

 भाजपा ने सीएम हाउस का एक वीडियो जारी कर कहा ,  यह वीडियो सीएम हाउस के अंदर का है. क्या आपने अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का शीशमहल देखा है? NewDelhi : दिल्ली चुनाव की घोषणा हो गयी है. 5 फरवरी को वोट डाले जायेंगे. इसी बीच आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच CM […]

Jan 8, 2025 - 17:30
 0  1
CM हाउस अब चुनावी मुद्दा, दिल्ली पुलिस ने आप नेताओं को रोका, धरने पर बैठे, भाजपा ने अंदर का वीडियो जारी किया

 भाजपा ने सीएम हाउस का एक वीडियो जारी कर कहा ,  यह वीडियो सीएम हाउस के अंदर का है. क्या आपने अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का शीशमहल देखा है?

NewDelhi : दिल्ली चुनाव की घोषणा हो गयी है. 5 फरवरी को वोट डाले जायेंगे. इसी बीच आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच CM हाउस को लेकर वार पलटवार शुरू हो गया है. आज बुधवार को आप के राज्यसभा सांसद संजय सिंह,मंत्री सौरभ भारद्वाज समेत कई नेता मीडिया को लेकर सीएम हाउस पहुंच गये, लेकिन दिल्ली पुलिस ने भीड़ को सीएम हाउस के बाहर रोक दिया. वहां बेरिकेडिंग की गयी थी. पुलिस ने किसी को आगे जाने नहीं दिया.

आम आदमी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक

इस पर आम आदमी पार्टी के नेताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी. आप नेताओं ने कहा कि भाजपा कह रही है कि सीएम हाउस में लग्जरी सुविधाएं हैं. अगर वहां लग्जरी सुविधाएं हैं तो इसे खोलकर दिखाया जाना चाहिए. हम लोग सुविधाएं जग जाहिर करना चाहते है. नेताओं ने आरोप लगाया कि ऊपर से आदेश का हवाला देकर हमें रोका जा रहा है.

संजय सिंह ने कहा,  हमें बेवजह रोका जा रहा है

सांसद संजय सिंह ने कहा, हमें अंदर जाने के लिए अनुमति क्यों चाहिए? हमें बेवजह रोका जा रहा है. रोके जाने फर सभी नेता नेता सड़क पर धरने पर बैठ गये. इस क्रम में सौरभ भारद्वाज ने कहा, हम भाजपा नेताओं को सीएम हाउस दिखाना चाहते हैं. कहा कि हम लोग पीएम हाउस भी जायेंगे और वहां की सारी सुविधाएं देखेंगे.

भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता घबरा गये हैं

भारद्वाज ने कहा कि भाजपा नेता घबरा गये हैं. पूछा कि किससे आदेश पर सीएम हाउस में हमे जाने नहीं दिया जा रहा है. आरोप लगाया कि PWD ने बंगले को अपने कब्जे में लिया है. साभ किया कि दिल्ली का चुनाव ही हम बंगले के मुद्दे पर लडेंगे. सौरभ भारद्वाज ने कहा, हम सभी मीडिया वालों के साथ यहाँ आये थे. अब भाजपा भाग रही है. तीन लेयर की बैरिकेडिंग कर दी गयी है. उन्होंने वाटर कैनन भी लगा दिए हैं और एडिशनल डीसीपी को भी यहाँ तैनात कर दिया है. इसे बॉर्डर बना दिया गया है ताकि मीडिया अंदर न जा सके. हमें दिखाओ कि स्विमिंग पूल और बार कहाँ हैं… भाजपा कहती है कि सीएम आवास 33 करोड़ रुपये में बना है, यह भी कहा जा रहा है कि पीएम आवास 2700 करोड़ रुपये में बन रहा है. हम सीएम आवास और पीएम आवास दोनों देखेंगे. जनता को दोनों देखने दें.

दिल्ली पुलिस ने कहा, वे PWD के आदेशों का पालन कर रहे हैं

उधर भाजपा ने सीएम हाउस का एक वीडियो जारी कर आप पर पलटवार किया है. कहा कि यह वीडियो सीएम हाउस के अंदर का है. क्या आपने अरविंद केजरीवाल जी के भ्रष्टाचार का शीशमहल देखा है? अगर नहीं देखा है तो आइये आज आपको दिखाते हैं शीशमहल के अंदर के दुर्लभ दृश्य. सूत्रों के अनुसार PWD के अधिकारियों ने दिल्ली पुलिस से फ्लैग स्टाफ मार्ग पर बने आवास में किसी को भी अंदर जाने की अनुमति नहीं देने का अनुरोध किया है. दिल्ली पुलिस ने कहा कि वे PWD के आदेशों का पालन कर रहे हैं. खबर हा कि पीडब्ल्यूडी ने संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज को भी इसकी सूचना दे दी थी.

आतिशी के पास दो बंगले हैं. आखिर वे कितने बंगले चाहती हैं? 

इसी बीच भाजपा  प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेव  सीएम आतिशी के बंगले के बाहर पहुंच गये.  उन्होंने  गेट खोलने का आग्रह किया.  सचदेवा ने कहा कि आतिशी के पास दो बंगले हैं. आखिर वे कितने बंगले चाहती हैं?  कहा कि हम आतिशी के घर के बाहर खड़े हैं.  कितने बंगले चाहिए बंगलेवाली देवी को.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow