भाजपा ने स्पीकर को सौंपा पत्र, बाबूलाल को नेता प्रतिपक्ष बनाने की मांग
Ranchi: प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपकर बाबूलाल मरांडी को नेता विधायक दल चुने जाने की विधिवत सूचना दी. पत्र में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्हें शीघ्र मान्यता प्रदान करने का आग्रह किया गया है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक सत्येंद्र तिवारी ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय […]

Ranchi: प्रदेश भाजपा ने गुरुवार को विधानसभा अध्यक्ष को पत्र सौंपकर बाबूलाल मरांडी को नेता विधायक दल चुने जाने की विधिवत सूचना दी. पत्र में नेता प्रतिपक्ष के रूप में उन्हें शीघ्र मान्यता प्रदान करने का आग्रह किया गया है. वरिष्ठ भाजपा नेता एवं विधायक सत्येंद्र तिवारी ने कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रविंद्र कुमार राय और केंद्रीय पर्यवेक्षक भूपेंद्र यादव एवं डॉ. के लक्ष्मण के हस्ताक्षरित पत्र स्पीकर को सौंपा. पार्टी की ओर से इस निर्णय को विधिवत रूप से विधानसभा अध्यक्ष के संज्ञान में लाया गया. भाजपा ने उम्मीद जताई है कि बाबूलाल मरांडी को शीघ्र ही नेता प्रतिपक्ष के रूप में मान्यता प्रदान की जाएगी, जिससे विधानसभा में पार्टी की भूमिका और अधिक प्रभावशाली होगी.
इसे भी पढ़ें – मैच के दौरान ग्राउंड पर एनर्जी ड्रिंक पीते नजर आये मोहम्मद शमी, रोजा नहीं रखने पर बरेली के मौलाना बरसे
हर खबर के लिए हमें फॉलो करें
Whatsapp Channel: https://whatsapp.com/channel/0029VaAT9Km9RZAcTkCtgN3q
Twitter (X): https://x.com/lagatarIN
Google news: https://news.google.com/publications/CAAqBwgKMPXuoAswjfm4Aw?ceid=IN:en&oc=3
What's Your Reaction?






