झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता और मंत्री राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले
झारखंड के नेताओं ने विधानसभा चुनाव की तैयारी और सरकार के कामकाज के बारे में अवगत कराया, राहुल गांधी ने दिया विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, […] The post झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता और मंत्री राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले appeared first on lagatar.in.
झारखंड के नेताओं ने विधानसभा चुनाव की तैयारी और सरकार के कामकाज के बारे में अवगत कराया, राहुल गांधी ने दिया विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने का निर्देश
Ranchi : झारखंड प्रदेश कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर के नेतृत्व में झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड सरकार के मंत्री बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे सिंह और डॉक्टर इरफान अंसारी ने अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे व राहुल गांधी से मुलाकात की. इसके अलावा अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व संगठन प्रभारी वेणु गोपाल से भी मुलाकात की अहमद मीर ने उनसे झारखंड की वर्तमान राजनीतिक स्थितियों पर चर्चा की, साथ ही उन्हे संगठन द्वारा चलाये जा रहे कार्यक्रमों सहित सरकार के संबंध में जानकारी दी.
कांग्रेसियों को विधानसभा चुनाव की रणनीति बनाने का निर्देश
राहुल गांधी से मुलाकात के संदर्भ में ठाकुर ने बताया कि राहुल जी के साथ आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए संगठन के भावी कार्यक्रमों पर चर्चा की गयी. राहुल गांधी ने निर्देश देते हुए कहा कि कांग्रेस के न्याय स्तंभों के अनुसार झारखंड में जनता के लिए भावी रणनीति तैयार की जाये. हमने जनता के हितों के लिए जिन मुद्दों को चुना है उसे हर हाल में अंजाम तक पहुंचाना है. झारखंड की जनता ने जिन मुद्दों के हल के लिए हमें चुना था उसकी पूरी तरह से गहन समीक्षा की जाये और सरकार द्वारा किये गये कार्यों को संगठन के माध्यम से पंचायत स्तर तक पहुंचाने की कोशिश होनी चाहिए, ताकि विपक्षी अपने किसी भी तंत्र का प्रयोग कर भोली भाली झारखंडी जनता को बरगला ना सके.
गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना, छात्रों के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की जानकारी दी
राजेश ठाकुर ने राहुल गांधी को अवगत कराया कि विगत 5 वर्षों के दौरान कांग्रेस के घोषणा पत्र के अनुरूप बहुत से कार्यों को धरातल पर उतारा गया है. इससे इतर केंद्र की मोदी सरकार द्वारा झारखंड के साथ जिन जिन कार्यक्रमों के संबंध में उपेक्षा बरती गयी, उसे महागठबंधन सरकार ने प्राथमिकता के आधार पर दूर करने का प्रयास किया है. इसके अंतर्गत गरीबों के लिए अबुआ आवास योजना, छात्रों के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना, किसानों की ऋण माफी, 21 वर्ष से 50 वर्ष तक की महिलाओं को प्रति माह आर्थिक सहायता, वृद्धावस्था पेंशन की उम्र सीमा घटाकर 50 वर्ष करने, नियुक्ति पत्र का वितरण, युवाओं के स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं.
मंत्रियों ने अपने विभाग और कामकाज के बारे में बताया
इस अवसर पर मंत्री बन्ना गुप्ता, दीपिका पांडे सिंह एवं डॉक्टर इरफान अंसारी ने अपने-अपने विभाग संभालने के बाद किये जा रहे कामों की पूरी जानकारी दी. कहा कि हम लोग जनता को किये गये वादों को पूरा करने का प्रयास कर रहे हैं. अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति को केंद्र बिंदु में रखकर काम कर रहे हैं.
The post झारखंड प्रदेश कांग्रेस के नेता और मंत्री राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खड़गे से मिले appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?