Kiriburu : रानीचुआं पहाड़ी पर 10.5 करोड़ की लागत से बनेगा चेकडैम
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, गुवा लौह अयस्क खदान प्रबंधन रानी चुआं पहाड़ी पर लगभग 10.50 करोड़ की लागत से आरसीसी चेकडैम का निर्माण करायेगा. उप महाप्रबंधक डा. टीसी आनंद ने बताया कि इससे बहुत बड़ी समस्या का समाधान होगा. इस चेकडैम से खदान का लाल मिट्टी, लौह चूर्ण व लाल पानी को सारंडा जंगल […] The post Kiriburu : रानीचुआं पहाड़ी पर 10.5 करोड़ की लागत से बनेगा चेकडैम appeared first on lagatar.in.
Kiriburu (Shailesh Singh) : सेल, गुवा लौह अयस्क खदान प्रबंधन रानी चुआं पहाड़ी पर लगभग 10.50 करोड़ की लागत से आरसीसी चेकडैम का निर्माण करायेगा. उप महाप्रबंधक डा. टीसी आनंद ने बताया कि इससे बहुत बड़ी समस्या का समाधान होगा. इस चेकडैम से खदान का लाल मिट्टी, लौह चूर्ण व लाल पानी को सारंडा जंगल व नदी-नालों में जाने से रोका जा सकेगा. आसपास के ग्रामीण इसके खिलाफ लंबे समय से आंदोलन करते रहे हैं. क्योंकि इससे उनके कृषि भूमि बंजर हो चुकी है. सारंडा डीएफओ अभिरुप सिन्हा ने दो दिन पूर्व सारंडा के मानकी-मुंडाओं के साथ बैठक कर इस समस्या का समाधान गुवा प्रबंधन से करवाने की बात कही थी.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : प्रभात पार्क के पार्किंग पर रेहड़ी व होटल वालों का कब्जा
The post Kiriburu : रानीचुआं पहाड़ी पर 10.5 करोड़ की लागत से बनेगा चेकडैम appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?