Adityapur  : प्रभात पार्क के पार्किंग पर रेहड़ी व होटल वालों का कब्जा

पार्किंग नहीं होने की वजह से सामुदायिक भवन की नहीं हो रही बुकिंग रखरखाव का टेंडर लेने वाले संवेदक ने लिखा प्रशासक को पत्र पार्क में गंदगी का अंबार, बिजली और पानी भी नहीं Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 में स्थित प्रभात पार्क के मुख्य गेट और पार्क के चारों ओर […] The post Adityapur  : प्रभात पार्क के पार्किंग पर रेहड़ी व होटल वालों का कब्जा appeared first on lagatar.in.

Sep 22, 2024 - 17:30
 0  2
Adityapur  : प्रभात पार्क के पार्किंग पर रेहड़ी व होटल वालों का कब्जा
  • पार्किंग नहीं होने की वजह से सामुदायिक भवन की नहीं हो रही बुकिंग
  • रखरखाव का टेंडर लेने वाले संवेदक ने लिखा प्रशासक को पत्र
  • पार्क में गंदगी का अंबार, बिजली और पानी भी नहीं

Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर नगर निगम के वार्ड 17 में स्थित प्रभात पार्क के मुख्य गेट और पार्क के चारों ओर फुटपाथी होटल और खोमचों वालों ने कब्जा कर लिया है. ये सभी दुकानें मुख्य गेट की पार्किंग को अतिक्रमित कर लगाई जा रही हैं. पार्किंग नहीं होने की वजह से शादी, पार्टी करने वाले लोग यहां उपलब्ध सामुदायिक भवन की बुकिंग नहीं कर रहे हैं, जिसके वजह से पार्क का टेंडर लेने वाले ग्लोरिओसा गार्डेन के प्रोपराइटर राजा प्रसाद को हर महीने हजारों रुपये के नुकसान सहना पड़ रहा है. राजा प्रसाद ने अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए नगर निगम के प्रशासक को पत्र लिखा है और पार्क के मुख्य गेट एवं चारों ओर फुटपाथी दुकानदारों द्वारा किये गए अतिक्रमण को हटाने की अविलंब कार्रवाई करने की मांग की है.

इसे भी पढ़ें :  Jamshedpur : परशुराम परिवार की मासिक बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर हुई चर्चा

राजा प्रसाद ने बताया कि उन्होंने पार्क के रख रखाव के लिए टेंडर लिया है जिसके लिए हर वर्ष 25 हजार रुपये वह नगर निगम को बतौर टैक्स देते हैं. लेकिन रखरखाव के एवज में वे पार्क से राजस्व की वसूली नहीं कर पा रहे हैं. संवेदक ने प्रशासक को लिखे पत्र में कहा है कि पार्क में गंदगी का अंबार लगा है साथ ही बिजली और पानी की भी व्यवस्था नहीं है. ऐसे में पार्क का रखरखाव मुफ्त में करना पड़ रहा है.

इसे भी पढ़ें :  रांची : 217 होमगार्ड्स के जवान की पासिंग आउट परेड संपन्न

बता दें कि करीब सवा करोड़ रुपये खर्च कर नगर निगम ने पार्क का सौंदर्यीकरण किया है लेकिन सही तरीके से रखरखाव नहीं होने की वजह से पार्क जंगलनुमा बन कर रह गया है, टेंडर होने के बाद पार्क में तालाबंदी कर दी गई है जिसके वजह से महिलाएं और बुजुर्ग सुबह शाम टहल भी नहीं पा रहे हैं. इस बात से वार्ड 17 के लोगों में नगर निगम के प्रति आक्रोश है. बताया जाता है कि पार्क नशेड़ियों का अड्डा बन गया है और कुछ नशेड़ी युवकों द्वारा ही पार्क के मुख्य गेट पर होटल और दुकान लगवा कर रंगदारी की वसूली की जा रही है. रिहायशी इलाकों में इस तरह के कार्य होने से आम लोगों को परेशानी हो रही है.

इसे भी पढ़ें :  Adityapur  : शास्त्र सम्मत करें जीवित्पुत्रिका व्रत – रमेश उपाध्याय

The post Adityapur  : प्रभात पार्क के पार्किंग पर रेहड़ी व होटल वालों का कब्जा appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow