गढ़वा: पिकअप व ऑटो में टक्कर, दो छात्रों की मौत
Garhwa: एनएच 75 बाइपास फोरलेन क्रॉसिंग पर जाटा गांव के समीप सोमवार की दोपहर पिकअप व ऑटो की टक्कर में दो स्कूली छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, आरएन टैगोर स्कूल में पढ़ने वाले आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं छुट्टी […]
Garhwa: एनएच 75 बाइपास फोरलेन क्रॉसिंग पर जाटा गांव के समीप सोमवार की दोपहर पिकअप व ऑटो की टक्कर में दो स्कूली छात्रों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं आधा दर्जन बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी के मुताबिक, आरएन टैगोर स्कूल में पढ़ने वाले आधा दर्जन से अधिक छात्र-छात्राएं छुट्टी के बाद ऑटो पर सवार होकर अपने घर जा रहे थे. इस बीच जाटा हाइवे क्रॉसिंग के पास तेज रफ्तार पिकअप वैन ने जोरदार टक्कर मार दिया. घटना में मृत बच्चों की पहचान जाटा गांव निवासी दिनेश भुईयां के पुत्र सत्यम कुमार व हरिप्रसाद राम के पुत्र देवानंद कुमार के रूप में की गई है. वहीं, घायलों में जाटा गांव निवासी संजीव साहू का पुत्र रंजन कुमार (8), कालीचरण मेहता का पुत्र दीपांकर मेहता (9), रामाश्रय राम का पुत्री दिव्या भारती (8), अंकुश भारती (6) व ऑटो चालक उदय राम शामिल है. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इनमें दीपांकर मेहता व उदय राम की स्थिति गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने रांची रेफर कर दिया. वहीं, दोनों मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.
ग्रामीणों ने वैन में लगाई आग
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने पिकअप में आग लगा कर सड़क जाम कर दिया. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आग बुझाने लगी. इस पर ग्रामीण उग्र हो गये ओर पुलिस कर्मियों के साथ नोकझोंक होने लगी. हालात बिगड़ने की सूचना पर खुद गढ़वा एसपी एसपी दीपक कुमार पांडेय के अलावा डीडीसी पशुपति नाथ मिश्रा, एसडीओ विजय कुमार, बीडीओ नरेंद्र नारायण, सीडीपीओ नीरज कुमार आदि पहुंचे. अधिकारियों ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीणों ने पथराव करना शुरू कर दिया. पुलिस-प्रशासन की कई गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. साथ ही एसपी के वाहन पर भी हमला करने का प्रयास किया गया. इस पथराव में पुलिस के कई जवान व पत्रकार घायल हो गये. इसके बाद पुलिस ने भीड़ को तीतर बीतर करने के लिए लाठीचार्ज किया और आंसू गैस के गोले भी दागे.
इसे भी पढ़ें – युवाओं को ठगने वाली हेमंत सरकार को उखाड़ फेंकने का समय आ गया : बाबूलाल
What's Your Reaction?