महागठबंधन भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेगाः सीएम

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंदरी में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. कहा कि महागठबंधन एक मजबूत अलायन्स बन कर इस राज्य से भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंक देगी. सामंती और समाज में ज़हर बोने वाले लोगों को इस राज्य से खदेड़ देंगे. आदिवासी, […] The post महागठबंधन भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेगाः सीएम appeared first on lagatar.in.

Nov 14, 2024 - 05:30
 0  1
महागठबंधन भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेगाः सीएम

Ranchi: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंदरी में आयोजित चुनावी सभा में भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकने का संकल्प लिया. कहा कि महागठबंधन एक मजबूत अलायन्स बन कर इस राज्य से भारतीय जनता पार्टी को जड़ से उखाड़ फेंक देगी. सामंती और समाज में ज़हर बोने वाले लोगों को इस राज्य से खदेड़ देंगे. आदिवासी, दलित, मजदूर, किसान विरोधी विचार झारखंड में नहीं चलेगा. 20 वर्ष के शासन में भाजपा ने झारखंड को गलत दिशा दी और धकेल कर कीचड़ में धंसा दिया. इनके कार्यकाल में लोग भूख से मरे, किसानों ने आतमहत्या की, लोग पलायन को विवश हुए. अब तो केंद्र सरकार की नीतियों की वजह से लोग देश से पलायन को विवश हैं. यही भाजपा के शासन का परिणाम है.

चुनौतियों से जूझते हुए सरकार ने 5 वर्ष का कार्यकाल पूरा किया

मुख्यमंत्री ने कहा तमाम चुनौतियों से जूझते हुए महागठबंधन की सरकार ने पांच वर्ष का कार्यकाल पूरा किया है. दो वर्ष के संक्रमण काल में हमने जीवन और जीविका को बचाया. वहीं 2019 पहले बैगर किसी संकट और महामारी के यहां के लोग हाथ में राशन कार्ड लेकर भात भात करते मर गए. ये व्यापारियों की जमात है. इन्हें ग़रीबों से कोई मतलब नहीं है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सिंदरी को भाजपा के चुंगल से निकालिए. आपके लिए कार्य करने के लिए महागठबंधन की सरकार बनाइए. हमें मजबूत कीजिए, जिससे आपके लिए कार्य किया जा सके. महागठबंधन की सरकार ने आपके ऊपर लादे गए बोझ को कम करने का कार्य किया है. बकाया बिजली बिल माफी, सभी को पेंशन, महिलाओं को सम्मान, 200 यूनिट तक मुफ्त बिजली इसके उदाहरण हैं.

इसे भी पढ़ें – अमेरिका : जॉन रैटक्लिफ बने सीआईए चीफ, काश पटेल भी थे कतार में, एलन मस्क और रामास्वामी को नयी जिम्मेवारी

The post महागठबंधन भाजपा को जड़ से उखाड़ फेंकेगाः सीएम appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow