गुमला: डैम में डूबने से बच्ची की मौत, दूसरा गंभीर

Gumla: पालकोट प्रखंड के शाही चट्टान डैम में डूबने से सात वर्षीय बच्ची एंजेला कुल्लू की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची अलमा कुल्लू की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार अलमा 12 वर्ष और एंजेला 7 वर्ष दोनों सगी बहन है. रविवार को अपनी मां सविता कुल्लू से यह कह कर […]

Jun 17, 2024 - 05:30
 0  3
गुमला: डैम में डूबने से बच्ची की मौत, दूसरा गंभीर

Gumla: पालकोट प्रखंड के शाही चट्टान डैम में डूबने से सात वर्षीय बच्ची एंजेला कुल्लू की मौत हो गई जबकि दूसरी बच्ची अलमा कुल्लू की हालत गंभीर बताई जा रही है. जानकारी के अनुसार अलमा 12 वर्ष और एंजेला 7 वर्ष दोनों सगी बहन है. रविवार को अपनी मां सविता कुल्लू से यह कह कर घर से निकली थी कि वे रिंग बॉल रबड़ लाने जा रहे हैं. थोड़ी देर में हल्ला होने लगा कि डैम में कोई बच्चा डूब रहा है. लोग डैम की ओर भागे और डूब रहे दोनों बच्चियों को लोगों ने डैम में डैम से बाहर निकाला. दोनों बच्चियों को तत्काल स्वास्थ्य केंद्र पालकोट पहुंचाया गया. पालकोट स्वास्थ्य केन्द्र में डाक्टर नदारद थे. ड्यूटी पर तैनात एएनएम ने दोनों बच्चियों का जांच किया और एंजेला को मृत घोषित कर दिया. अलमा का भी पालकोट में इलाज नहीं हो सका और एएनएम ने गुमला सदर अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल में एंबुलेंस और डाक्टर की सुविधा नहीं होने से ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त किया. परिजनों ने अलमा को अपने निजी वाहन से गुमला सदर अस्पताल पहुंचाया जहां उसका इलाज चल रहा है. जानकारी के अनुसार सबिता कुल्लू कोनबीर भंडार टोली गांव की रहने वाली है. गर्मी छुट्टी के कारण अपने दोनों बेटी एंजेला और अलमा को लेकर एक सप्ताह पहले अपने मायके सुशील इंदवार के घर पालकोट शाही चट्टान आई है.

इसे भी पढ़ें – Katras : नाबालिग से दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow