हजारीबाग: झारखंड आंदोलन के शहीदों को किया गया याद
Bishungarh (Hazaribagh): प्रखंड के बंदखारो में सोमवार को झारखंड आंदोलन के शहीदों साधु महतो, शनिचर महतो, सैनाथ महतो, रामधनी मंडल, सोहर महतो, मोहर महतो, केवल महतो, बोधराम महतो को शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में कांग्रेस तथा जेएमएम की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण दोनों दलों ने अलग-अलग समय पर उनकी […]
Bishungarh (Hazaribagh): प्रखंड के बंदखारो में सोमवार को झारखंड आंदोलन के शहीदों साधु महतो, शनिचर महतो, सैनाथ महतो, रामधनी मंडल, सोहर महतो, मोहर महतो, केवल महतो, बोधराम महतो को शहादत दिवस पर आयोजित समारोह में कांग्रेस तथा जेएमएम की ओर से श्रद्धांजलि दी गयी. राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता के कारण दोनों दलों ने अलग-अलग समय पर उनकी शहीद वेदी पर माल्यार्पण किया. सबसे पहले जेएमएम कार्यकर्ताओं ने श्रद्धांजलि दी. इसके बाद मांडू विधायक की पत्नी ललिता देवी तथा विधायक समर्थकों ने शहीद वेदी पर श्रद्धासुमन अर्पित किए. ललिता देवी द्वारा आंदोलनकारियों के आश्रितों को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि झारखंड अलग राज्य झारखंड आंदोलन के शहीदों की देन है. कार्यक्रम में विधायक प्रतिनिधि गुरु प्रसाद साव, महेंद्र कुमार, संतोष कुमार, वासुदेव महतो, परमेश्वर महतो, बुधन महतो, निरंजन महतो, तारकेश्वर महतो, चेतलाल महतो दिनेश मंडल, लखन महतो, कोलेश्वर महतो, टेकलाल महतो, सुरेश महतो नागेश्वर महतो, मुनीलाल महतो, कैलाश महतो, टेकामन महतो समेत जेएमएम व सैकड़ों विधायक समर्थक मौजूद थे.
इसे भी पढ़ें – रांची: श्रद्धाभाव से मनाया गया श्रीगुरु अर्जन देव जी का शहीदी दिवस
What's Your Reaction?