हजारीबाग: झील की सफाई के लिए कांग्रेसियों ने किया जल सत्याग्रह
Hazaribagh: हजारीबाग के हृदय स्थली कहे जाने वाली झील में व्याप्त गंदगी को लेकर सोमवार को कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में कांग्रेस जनों ने पानी में खड़े रहकर लगभग पांच घंटे का जल सत्याग्रह किया. इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. यहां बता दें कि राज्य में कांग्रेस गठबंधन की ही […] The post हजारीबाग: झील की सफाई के लिए कांग्रेसियों ने किया जल सत्याग्रह appeared first on lagatar.in.
Hazaribagh: हजारीबाग के हृदय स्थली कहे जाने वाली झील में व्याप्त गंदगी को लेकर सोमवार को कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के तत्वावधान में कांग्रेस जनों ने पानी में खड़े रहकर लगभग पांच घंटे का जल सत्याग्रह किया. इस दौरान अधिकारियों के खिलाफ नारेबाजी भी की गई. यहां बता दें कि राज्य में कांग्रेस गठबंधन की ही सरकार है और नगर निगम की कमान भी उसके द्वारा नियुक्त अधिकारी के हाथों में हैं. ऐसे में यह प्रदर्शन अपने आप में काफी खास होने के साथ ही कई गंभीर सवाल भी खड़े करता है. इससे पहले जल सत्याग्रह सभा का संचालन कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के जिला अध्यक्ष दीपक गुप्ता ने किया.
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कोऑर्डिनेटर सुरजीत नागवाला, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह, इंटक के प्रदेश सचिव धीरज सिंह, सेवादल जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गोप, माइनॉरिटी सेल के जिला अध्यक्ष साजिद अली, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक देव, जिला महासचिव कजरू साव, ओबीसी प्रदेश प्रवक्ता डॉ प्रकाश कुमार, ओबीसी प्रदेश कोऑर्डिनेटर रीत लाल मंडल, कटकमसांडी सूत्री अध्यक्ष सरजू यादव आदि ने सभा को संबोधित करते हुए बताया कि आज झील की जो नारकीय स्थित है, उससे लोग परेशान हैं, मायूस है. हजारों लोग सुबह और शाम झील परिसर में स्वास्थ्य लाभ के लिए आते हैं, लेकिन वे स्वास्थ्य लाभ तो नहीं ले पाते हैं उल्टे बीमार हो जा रहे हैं.
जिले के तमाम बड़े आला अधिकारियों का बंगला भी झील परिसर में है, इसके बावजूद नगर निगम जानबूझकर झील की साफ सफाई नहीं करवा रहा है और लोगों के स्वास्थ्य की अनदेखी कर रहा है. करोड़ों रुपये की मशीन की खरीदारी भी एक-दो वर्ष पहले की गई थी ताकि झील से जलकुंभी को हटाया जा सके, उसको पर्याप्त रूप से साफ़ रखा जा सके लेकिन आज उक्त मशीन भी नगर निगम और जिला प्रशासन के लिए सफेद हाथी साबित हो रही है. मौके पर जावेद इकबाल, ओमप्रकाश गोप, अशोक देव, साजिद अली खान, डॉक्टर प्रकाश कुमार, परवेज आलम, रतलाम मंडल, महबूब आलम, रजी अहमद, कमल राज, मुनेश्वर चौधरी, रोहण ठाकुर, ओमप्रकाश पासवान, डाॅ. रब्बानी, सरजू यादव, बाबर अंसारी, रोहन ठाकुर आदि ने भी एक स्वर में झील काे बचाने की जरूरत पर बल दिया.
जल्द कार्रवाई नहीं हुई तो सीएम से मिलेंगे : नागवाला
कांग्रेस ओबीसी मोर्चा के प्रदेश कोऑर्डिनेटर सुरजीत नागवाला ने बताया कि आज से 15 दिन पहले हम लोगों ने जिला प्रशासन और नगर निगम को झील सफाई हेतु पत्र लिखकर आग्रह किया था, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई उसके द्वारा नहीं की गई, मजबूरन हम लोगों को पानी में उतरकर जल सत्याग्रह करना पड़ रहा है. नगर निगम करोड़ों रुपये की वसूली टैक्स के माध्यम से करता है, लेकिन जब सुविधा देने की बारी आती है तो केवल छलावा करता है. आखिर शहर के बीचों-बीच स्थित मनोरम झील नगर निगम और जिला प्रशासन की उदासीनता के कारण अपनी सुंदरता खोती जा रही है. जल सत्याग्रह के माध्यम से जिला प्रशासन और नगर निगम को आगाह किया गया है कि जल्द इस पर कार्रवाई करें और झीलों की सफाई बेहतर तरीके से हो. अगर ऐसा नहीं हुआ तो जल्द ही हमारा शिष्टमंडल मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें इन सभी मामलों से अवगत कराया जाएगा.
हमारी सरकार करोड़ों का फंड दे रही : मुन्ना सिंह
वरिष्ठ कांग्रेसी नेता मुन्ना सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन से मेरा निवेदन होगा कि जनमानस की समस्या को देखते हुए तुरंत इसका निराकरण करे. झारखंड सरकार करोड़ों रुपये का फंड इस मामले में दे रही है, तो जिला प्रशासन और नगर निगम को तुरंत इस पर कार्रवाई करनी चाहिए और सफाई व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि जल्द ही संबंध में मैं भी नगर निगम के कमिश्नर से और जिला प्रशासन से मुलाकात करके इन सभी बिंदुओं से अवगत कराकर इसका समाधान करने का प्रयास करूंगा. वहीं इंटक के प्रदेश सचिव धीरज सिंह ने कहा कि जिला प्रशासन नींद से जागे और जनता की समस्याओं का समाधान करे तो शायद हम लोगों को जल सत्याग्रह जैसे आंदोलन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी, लेकिन जिला प्रशासन और नगर निगम जनता के मुद्दों की अनदेखी कर रही है.
हम कांग्रेस के हैं, आंदोलन हमारे खून में : गोप
वहीं सेवादल जिला अध्यक्ष ओमप्रकाश गोप ने कहा कि हम लोग कांग्रेस के हैं, आंदोलन हमारे खून में हैं. हजारीबाग में जब-जब जनहित के मुद्दों को अनदेखा किया जाएगा, हम लोग इसी तरह आंदोलन करने का काम करेंगे और जिला प्रशासन को मजबूर करेंगे कि वह जनता का काम करे. प्रदेश नेत्री कोमल राज ने कहा कि जनहित के मुद्दे पर हम सभी जनता के साथ हैं और नगर निगम से अपील करते हैं कि झील की सफाई करे ताकि यहां आने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े.
इसे भी पढ़ें – राहुल गांधी की कांग्रेस न्याय यात्रा 23 अक्टूबर से, दिल्ली विधानसभा चुनाव पर नजर
The post हजारीबाग: झील की सफाई के लिए कांग्रेसियों ने किया जल सत्याग्रह appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?