हजारीबाग: CGL परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

Hazaribagh: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रिजल्ट को रद्द करने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर मंगलवार को हजारीबाग पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वहीं उग्र छात्रों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए. जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए है उसमें पुलिस और आम लोगों के वाहन शामिल हैं. छात्रों ने […]

Dec 11, 2024 - 05:30
 0  1
हजारीबाग: CGL परीक्षा रद्द करने की मांग कर रहे छात्रों पर लाठीचार्ज

Hazaribagh: जेएसएससी सीजीएल परीक्षा रिजल्ट को रद्द करने के लिए आंदोलन कर रहे छात्रों पर मंगलवार को हजारीबाग पुलिस ने लाठीचार्ज किया. वहीं उग्र छात्रों ने पुलिस पर जमकर पथराव किया. जिसमें एक दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हुए. जो वाहन क्षतिग्रस्त हुए है उसमें पुलिस और आम लोगों के वाहन शामिल हैं.

छात्रों ने हजारीबाग बंद का ऐलान किया था

जानकारी के मुताबिक अपने निर्धारित कार्यक्रम के तहत छात्रों ने हजारीबाग बंद का ऐलान किया था. इसकी छात्रों ने एसडीओ ऑफिस को सूचना भी दी थी. छात्रों ने शहर में जहां विभिन्न दुकानों को निशाना बनाया और लगभग चार घंटे तक छात्रों ने नेशनल हाइवे को जाम रखा. इस दौरान पुलिस प्रशासन के समझने के बावजूद छात्र इस बात को लेकर अड़े रहे कि परीक्षा का रिजल्ट रद्द किया जाए. जब स्थिति बिगड़ी देखी तो प्रशासन ने लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया. लगभग आधे घंटे तक पुलिस ने बल प्रयोग करते हुए भीड़ को तितर-बितर किया. वहीं उग्र छात्रों ने इस दौरान जमकर पथराव किया. इस दौरान पुलिस ने आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया. इस हंगामे को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल भी तैनात की गई.

इसे भी पढ़ें – हिंदुओं पर अत्याचार : बांग्लादेश हाईकमीशन के बाहर प्रदर्शन, कई शहरों में रैलियां निकली

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow