हाईटेंशन तार गिरने से पोटाश जंगल में लगी आग, “बाकी गांव” जलने से बचा
11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से लगी पोटाश जंगल में लगीभीषण आग ग्रामीणों के सहयोग से दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना अंतर्गत बाकी गांव के निकट 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से पोटाश जंगल में रविवार को भीषण आग लग […]
- 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से लगी पोटाश जंगल में लगीभीषण आग
- ग्रामीणों के सहयोग से दमकल ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया
Ghatshila (Rajesh Chowbey) : घाटशिला थाना अंतर्गत बाकी गांव के निकट 11 हजार वोल्ट का तार टूटकर गिरने से पोटाश जंगल में रविवार को भीषण आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने पूरे जंगल को चपेट में ले लिया. ग्रामीणों की सूचना पर मुखिया फागु सोरेन और जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू दमकल लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. सब बीट ऑफिसर शिवचरण हेम्ब्रम और अजित मुर्मू भी वहां पहुंचे. ग्रामीणों के सहयोग से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ग्रामीणों ने पूरी तत्परता से बाकी गांव चलने से बच गया. मौके पर सुधीर मानकी, सचिन दास, सुनील मानकी, बादल मानकी, सीमाल किस्कू, लुकास टुडू, आकाश मानकी, रमेश मुंडा, हलधर मांडी, लखन मांडी, कमल दास, बुद्देश्वर मानकी, भवानी मानकी समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित रहे.
What's Your Reaction?