15 अगस्त : आज ही के दिन 1947 में भारत ने आजाद हवा में सांस ली

देश-दुनिया के इतिहास में 15 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं  NewDelhi  : अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद भारत ने आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजाद हवा में सांस ली और आजाद सुबह का सूरज देखा. हालांकि, इस सूरज में बंटवारे के जख्म की लाली भी थी. बंटवारे के बाद मिली आजादी […] The post 15 अगस्त : आज ही के दिन 1947 में भारत ने आजाद हवा में सांस ली appeared first on lagatar.in.

Aug 15, 2024 - 17:30
 0  2
15 अगस्त : आज ही के दिन 1947 में भारत ने आजाद हवा में सांस ली

देश-दुनिया के इतिहास में 15 अगस्त की तारीख पर दर्ज अन्य प्रमुख घटनाएं

 NewDelhi  : अंग्रेजों की लंबी गुलामी के बाद भारत ने आखिरकार 15 अगस्त 1947 को आजाद हवा में सांस ली और आजाद सुबह का सूरज देखा. हालांकि, इस सूरज में बंटवारे के जख्म की लाली भी थी. बंटवारे के बाद मिली आजादी खुशी के साथ ही दंगों और सांप्रदायिक हिंसा का दर्द भी दे गयी. इस दिन से जुड़ी अन्य घटनाओं की बात करें तो 15 अगस्त की तारीख भारतीय डाक सेवा के इतिहास में एक खास कारण से दर्ज है. दरअसल 1972 में 15 अगस्त के ही दिन पोस्टल इंडेक्स नंबर अर्थात पिन कोड लागू किया गया था. हर इलाके के लिए अलग पिन कोड होने से डाक की आवाजाही में आसानी होने लगी.

15 अगस्त 2021  : पूरे देश पर तालिबान का कब्जा  

अमेरिकी फौज के अफगानिस्तान से वापस जाने के बाद 15 अगस्त 2021 को तालिबान के लड़ाकों ने राजधानी काबुल पर नियंत्रण कर लिया और इसी के साथ पूरे देश पर तालिबान का कब्जा हो गया. इसके बाद राष्ट्रपति अशरफ गनी अफगानिस्तान छोड़कर चले गये.

1854 में ईस्ट इंडिया रेलवे ने कलकत्ता से हुगली तक पहली यात्री ट्रेन चलाई

15 अगस्त 1854 में ईस्ट इंडिया रेलवे ने कलकत्ता (अब कोलकाता) से हुगली तक पहली यात्री ट्रेन चलाई, हालांकि आधिकारिक तौर पर इसका संचालन 1855 में शुरू हुआ. इसी दिन 1866 में लिकटेंस्टीन जर्मनी के शासन से मुक्त हुआ. 1872 में  भारतीय दार्शनिक श्री अरबिंदो का जन्म हुआ. 1886 में भारत के महान संत एवं विचारक गुरु रामकृष्ण परमहंस उर्फ गदाधर चटर्जी का निधन हुआ. 1945 में  दक्षिण कोरिया और उत्तर कोरिया दोनों आजाद हुए. 15 अगस्त 1947 को  भारत को अंग्रेज़ों की हुकूमत से आजादी मिली. 1947 में रक्षा वीरता पुरस्कारों-परमवीर चक्र, महावीर चक्र और वीर चक्र की स्थापना. 1975 में बांग्लादेश में सैनिक क्रान्ति हुई.

1950 को भारत में 8.6 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण भारी नुकसान 

15 अगस्त 1950 को भारत में 8.6 की तीव्रता वाले भूकंप के कारण जान और माल की भारी क्षति. 1960 में कांगो फ्रांस की गुलामी से आज़ाद हुआ. 1971 में बहरीन ब्रिटेन के शासन से आजाद हुआ. 1972 में पोस्टल इंडेक्स नंबर अर्थात पिन कोड लागू किया गया. 1982 मं राष्ट्रव्यापी रंगीन प्रसारण और टीवी के राष्ट्रीय कार्यक्रम की शुरुआत हुई.

1990 में जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल आकाश का सफल प्रक्षेपण. 2007 में दक्षिण अमेरिकी देश पेरु के मध्य तटीय इलाके में 8.0 तीव्रता के भूकंप से 500 से ज्यादा लोगों की मौत. इसी दिन यानी 15 अगस्त 2021 में अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया. राष्ट्रपति अशरफ गनी ने देश छोड़ा. 2021 में हैती में भूकंप से 724 लोगों की मौत हुई.

The post 15 अगस्त : आज ही के दिन 1947 में भारत ने आजाद हवा में सांस ली appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow