18वीं लोकसभा का पहला सत्र, पीएम, शाह, राजनाथ सिंह सहित अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सांसद के रूप में ली शपथ

आज 280 नवनिर्वाचित सदस्य लेंगे सांसद के रूप में शपथ NewDelhi :  18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र के पहले नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हो रहा है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद भाजपा नेता और […]

Jun 25, 2024 - 05:30
 0  3
18वीं लोकसभा का पहला सत्र, पीएम, शाह, राजनाथ सिंह सहित अन्य नवनिर्वाचित सदस्यों ने सांसद के रूप में ली शपथ

आज 280 नवनिर्वाचित सदस्य लेंगे सांसद के रूप में शपथ

NewDelhi :  18वीं लोकसभा का पहला सत्र आज सोमवार से शुरू हो गया है. सत्र के पहले नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण हो रहा है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 18वीं लोकसभा के सदस्य के रूप में शपथ ली. इसके बाद भाजपा नेता और केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नितिन गडकरी, शिवराज सिंह चौहान, मनोहर लाल खट्टर, पीयूष गोयल, एच. डी. कुमारस्वामी, जीतन राम मांझी, राजीव रंजन(ललन सिंह), सर्बानंद सोनोवाल, राम मोहन नायडू, प्रह्लाद जोशी, गिरिराज सिंह, ज्योतिरादित्य सिंधिया, भूपेंद्र यादव, गजेंद्र सिंह शेखावत, अन्नपूर्णा देवी, मनसुख मंडाविया, जी किशन रेड्डी, चिराग पासवान, सी.आर. पाटिल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू, भाजपा नेता राधा मोहन सिंह और फग्गनसिंह कुलस्ते ने शपथ ली है. प्रोटेम स्पीकर महताब आज 280 सांसदों को शपथ दिलायेंगे.

मोदी ने संविधान तोड़ने की कोशिश की : खरगे 

नवनिर्वाचित सदस्यों के शपथ के बीच विपक्षी सांसदों ने संविधान की प्रतियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया. मौके पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि संविधान को बचाने के लिए हमने जो कोशिश की थी, उसमें जनता हमारे साथ है. लेकिन मोदी जी ने संविधान को तोड़ने की कोशिश की. इसलिए आज हम यहां एकत्रित होकर विरोध कर रहे हैं. यहां पर गांधी जी की प्रतिमा थी और हम यहीं पर विरोध कर रहे हैं. हर लोकतांत्रिक नियमों को तोड़ा जा रहा है, इसलिए हम बता रहे हैं कि मोदी जी आज संविधान के तहत चलिए.

देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी : पीएम मोदी

लोकसभा सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि 18वीं लोकसभा नये संकल्पों के साथ काम करेगी. यह नई उमंग, नये उत्साह और नयी गति को प्राप्त करने का अवसर है. विश्व का सबसे बड़ा चुनाव बहुत ही शानदार और गौरवमय तरीके से संपन्न हुआ है. यह 140 करोड़ भारतवासियों के लिए गर्व की बात है. पीएम ने आगे कहा कि अगर हमारे देश के नागरिकों ने लगातार तीसरी बार किसी सरकार पर भरोसा किया है, तो इसका मतलब है कि उन्होंने सरकार की नीतियों और नीयत पर मुहर लगायी है. मैं आप सभी के समर्थन और भरोसे के लिए आभारी हूं. सरकार चलाने के लिए बहुमत जरूरी है, लेकिन देश चलाने के लिए आम सहमति जरूरी है.

दूसरे दिन प्रोटेम स्पीकर 264 नवनिर्वाचित सदस्यों को दिलायेंगे शपथ

बता दें कि दूसरे दिन यानी मंगलवार को भी प्रोटेम स्पीकर 264 नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलायेंगे. यह शपथ सांसदों को राज्यवार दिलायी जायेगी. बुधवार को नये लोकसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू गुरुवार को संसद के दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी. इस दौरान वह नयी सरकार की पांच साल की योजनाओं और प्राथमिकताओं को सामने रखेंगी. राज्यसभा का सत्र इसी दिन से शुरू होगा. 28 जून और 1 जुलाई को राष्ट्रपति के अभिभाषण पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा होगी. 2 जुलाई को लोकसभा और 3 जुलाई को राज्यसभा में प्रधानमंत्री चर्चा का जवाब देंगे. इसके बाद दोनों सदन संक्षिप्त अवधि के लिए स्थगित किये जायेंगे. 22 जुलाई से फिर सत्र आरंभ होगा, जिसमें केंद्रीय बजट पेश किया जायेगा.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow