79 दिन बाद भाजपा प्रत्याशी ने परिवार संग बिताए फुर्सत के पल

सुबह हजामत बनवाई, परिजनों संग चाय पर चर्चा की और फिर बगीचे में पटाया पानी Hazaribagh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव समाप्त होने के साथ ही मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल 79 दिन के अति व्यस्तम चुनावी कैंपेन और भागदौड़ भरी दिनचर्या के बाद पूरी तरह आराम मूड में दिखे. पूर्व की दिनों […]

May 22, 2024 - 05:30
 0  6
 79 दिन बाद भाजपा प्रत्याशी ने परिवार संग बिताए फुर्सत के पल

सुबह हजामत बनवाई, परिजनों संग चाय पर चर्चा की और फिर बगीचे में पटाया पानी

Hazaribagh : हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र में चुनाव समाप्त होने के साथ ही मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल 79 दिन के अति व्यस्तम चुनावी कैंपेन और भागदौड़ भरी दिनचर्या के बाद पूरी तरह आराम मूड में दिखे. पूर्व की दिनों की भांति ही वे अहले सुबह सोकर उठे और नित्यकर्म करने के पश्चात् अपने चहेते नाई कुसुम्भा निवासी महेश ठाकुर से अपने ही विशेश्वर दयाल पथ स्थित आवास में हजामत बनवायी. तत्पश्चात स्नान- ध्यान करने के उपरांत नितदिन की भांति पूजा- पाठ की. इसके बाद परिवारजनों के साथ चाय की चुस्की के साथ अखबारों की सुर्ख़ियों पर नजर डाली. बहुत दिनों बाद अपने माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने एक साथ मिलकर नाश्ता किया और पारिवारिक सुख-दुःख की बातें की. इसी बीच, भाजपा कार्यकर्ता और उनके समर्थक बड़ी संख्या में उनके आवास पर उनसे मिलकर चुनाव की स्थिति से उन्हें अवगत कराते रहे. घर पर लगातार लोगों के आने-जाने का सिलसिला चलता रहा. लोगों से मिलते- जुलते रहे और देर दोपहर तक परिवारजनों संग हंसी- ख़ुशी करते हुए राहत भरा समय बिताया. शाम को जायसवाल ने अपने घर के बगीचे में पानी पटाया. जानकारी के मुताबिक मनीष जायसवाल पारिवारिक कार्य से बुधवार को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के लिए रवाना होंगे, जिसके बाद वहां से लौटते ही पार्टी के कार्य और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र का पुनः तुफानी दौरा शुरू करेंगे. उक्त जानकारी हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी ने दी.

इसे भी पढ़ें : भगवान राम कण-कण में हैं, किसी की हैसियत नहीं कि उन्हें ला सके : साधना भारती

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow