धनबाद : मधुबन में 2 लोन रिकवरी एजेंटों से 45 हजार की लूट
Madhuban : मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह में शनिवार की देर शाम लोन रिकवरी दो एजेंटों से वहीं के युवकों ने पारपीट कर 45 हजार रूपए छीन लिए. पीड़ित एजेंटों में एक बोकारो जिले के चास निवासी सोनू व दूसरा गिरिडीह जिले के बेगावाद निवासी सकित कुमार है. मामला लोन रिकवरी को लेकर तीन माह […]
Madhuban : मधुबन थाना क्षेत्र के सिनीडीह में शनिवार की देर शाम लोन रिकवरी दो एजेंटों से वहीं के युवकों ने पारपीट कर 45 हजार रूपए छीन लिए. पीड़ित एजेंटों में एक बोकारो जिले के चास निवासी सोनू व दूसरा गिरिडीह जिले के बेगावाद निवासी सकित कुमार है. मामला लोन रिकवरी को लेकर तीन माह के बकाए के विवाद का है. इस संबंध में एजेंट सकित कुमार ने मधुबन थाने में सिनीडीह के दो युवकों पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी करने और लोन रिकवरी के करीब 45 हजार रुपए छीन लेने की लिखित शिकायत की है. बताया जाता है कि मारपीट की घटना के बाद एजेंटों के पक्ष में सिनीडीह व महेशपुर के महिला समूह की दर्जनों महिलाओं ने मधुबन थाना पहुंच कर मारपीट व लूटपाट करने वाले युवकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. मधुबन थानेदार जय प्रकाश ने कहा कि मामले को लेकर लिखित शिकायत मिली है. पुलिस जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें : तिसरी में 316 बोतल अवैध शराब लदा वाहन जब्त समेत गिरिडीह की 2 खबरें
What's Your Reaction?