Adityapu : एनआईटी जमशेदपुर की सृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ का पैकेज
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में वर्ष 2023-24 में छात्रों का बम्पर प्लेसमेंट हुआ है. पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार संस्थान की कंप्यूटर साइंस की छात्रा सृष्टि चिरानिया को यूएस की कंपनी रुब्रिक ने 1.23 करोड़ के पैकेज पर लॉक किया है. पिछले वर्ष तक अधिकतम पैकेज 82 लाख रुपये […] The post Adityapu : एनआईटी जमशेदपुर की सृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ का पैकेज appeared first on lagatar.in.
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आदित्यपुर स्थित एनआईटी जमशेदपुर में वर्ष 2023-24 में छात्रों का बम्पर प्लेसमेंट हुआ है. पूर्व के सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहली बार संस्थान की कंप्यूटर साइंस की छात्रा सृष्टि चिरानिया को यूएस की कंपनी रुब्रिक ने 1.23 करोड़ के पैकेज पर लॉक किया है. पिछले वर्ष तक अधिकतम पैकेज 82 लाख रुपये सालाना था. यह जानकारी देते हुए संस्थान के निदेशक प्रो. गौतम सूत्रधर और ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. एके चौधरी ने बताया कि इसके अलावा इस वर्ष दूसरे उच्चतम पैकेज के रूप में संस्थान के छह छात्रों को एक प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी एटलसियान ने 82 लाख रुपये प्रतिवर्ष पैकेज पर लॉक किया है. संस्थान में इस वर्ष 93.76 फीसदी छात्रों का रिकॉर्ड प्लेसमेंट हुआ है.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : जगत माझी ने मनोहरपुर में बूथ व पंचायत कमेटी गठन का दिया निर्देश
निदेशक प्रो. सूत्रधर ने बताया कि छात्रा सृष्टि चिरानिया ने 1.23 करोड़ रुपये के पैकेज के साथ रिकॉर्ड-ब्रेकिंग प्लेसमेंट प्राप्त किया है. यह उल्लेखनीय उपलब्धि संस्थान के लिए एक नया मानदंड स्थापित करती है. इसके अतिरिक्त संस्थान के छह अन्य छात्र को एक प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय सॉफ्टवेयर कंपनी ने 82 लाख रुपये सालाना का प्रतिष्ठित प्लेसमेंट दिया है. इन छात्रों में कंप्यूटर साइंस की तान्या सिंह, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के छात्र अपूर्व सिन्हा, कंप्यूटर साइंस के आदर्श कश्यप, इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन के अर्पित कुमार, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के शुभम कुमार और इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग के ही राहुल पांडे शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Chandil : जंगली दंतैल हाथी ने कई मकान तोड़े, छात्रावास की चहारदीवारी तोड़ी
प्लेसमेंट ऑफिसर प्रो. एके चौधरी ने बताया कि संस्थान में बीटेक के कुल 673 छात्र हैं जिनमें से 631 का प्लेसमेंट हो चुका है. उन्होंने बताया कि सभी विभागों में 90 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है जबकि मेटलर्जी विभाग में 100 फीसदी प्लेसमेंट हुआ है. उन्होंने बताया कि इसके अलावा एम टेक में 125 और एमसीए में 80 छात्रों का प्लेसमेंट हुआ है. जिसकी प्रतिशतता 65 फीसदी रही, क्योंकि बाकी बचे छात्रों ने प्लेसमेंट में रुचि दिखाने के बजाय पीएचडी में रुचि दिखाई है. एमटेक और एमसीए में उच्चतम 40.33 लाख और न्यूनतम 8.73 लाख रुपये सालाना का पैकेज मिला है.
इसे भी पढ़ें : Baharagoda : घंटों सड़क जाम में फंसे शिव मंदिर चित्रेश्वर आने-जाने वाले भक्त
एनआईटी में हो रही है इवनिंग क्लासेस की शुरुआत
एनआईटी जमशेदपुर में इवनिंग क्लास की शुरुआत पीजी प्रोग्राम के तहत पढ़ाई के लिये शुरू हो रही है. जिसकी शुरुआत 12 अगस्त से होगी. इस क्लास में एमटेक के तहत डेटा साइंस और स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग की पढ़ाई होगी. जबकि अन्य सात विभागों में भी कुल 9 तरह के प्रोग्राम की पढ़ाई होगी. निदेशक प्रो. सूत्रधर ने बताया कि इसके अलावा संस्थान में एक नए कोर्स मास्टर इन डिजाइन की शुरुआत हो रही है. यह कोर्स देशभर के 22 एनआईटी, आईआईटी में शुरू हो रहे हैं जिसमें एनआईटी जमशेदपुर भी शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : टाटा मोटर्स वर्कर्स यूनियन कार्यालय में रूद्राभिषेक, पत्नी के साथ शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री
The post Adityapu : एनआईटी जमशेदपुर की सृष्टि चिरानिया को 1.23 करोड़ का पैकेज appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?