Adityapur : डीएवी एनआईटी में जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू
Adityapur (Sanjeev Mehta) : डीएवी एनआईटी आदित्यपुर में शुक्रवार को जोनल लेवल वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें 26 डीएवी की 53 टीमों के 501 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एनआईटी के उप निदेशक प्रो. आरवी शर्मा थे. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन ए के […] The post Adityapur : डीएवी एनआईटी में जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू appeared first on lagatar.in.
Adityapur (Sanjeev Mehta) : डीएवी एनआईटी आदित्यपुर में शुक्रवार को जोनल लेवल वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू हुई. इसमें 26 डीएवी की 53 टीमों के 501 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं. इस खेल प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि एनआईटी के उप निदेशक प्रो. आरवी शर्मा थे. मौके पर विद्यालय के प्राचार्य सह झारखंड जोन ए के सहायक निदेशक ओपी मिश्रा ने सभी स्कूलों के प्राचार्य और विद्यार्थियों से कहा कि पूरी ईमानदारी और खेल भावना के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करें. उन्होंने सभी टीमों को अपना शत प्रतिशत देने और एक स्वस्थ खेल को प्रदर्शित करने की अपील की. प्रतियोगिता का आयोजन डीएवी गान और दीप प्रज्वलित कर हुआ. यह प्रतियोगिता 3 दिनों तक चलेगी.
इसे भी पढ़ें : Chakradharpur : जनता की मांग व निर्णय पर लड़ूंगा विस चुनाव – डॉ विजय
The post Adityapur : डीएवी एनआईटी में जोनल वॉलीबॉल प्रतियोगिता शुरू appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?