Adityapur : तीसरे दिन भी नहीं मिला सुमित मोदी का शव
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आज तीसरे दिन भी आसंगी चेकडैम में डूबे दो नाबालिगों में से एक सुमित मोदी का शव नहीं मिल पाया है. बता दें कि रविवार को आसंगी के चेकडैम में नहाने के दौरान 2 नाबालिग डूब गए थे. जिसकी तलाश आज भी ग्रामीण और परिजनों द्वारा खरकई नदी के बाएं तट पर […] The post Adityapur : तीसरे दिन भी नहीं मिला सुमित मोदी का शव appeared first on lagatar.in.
Adityapur (Sanjeev Mehta) : आज तीसरे दिन भी आसंगी चेकडैम में डूबे दो नाबालिगों में से एक सुमित मोदी का शव नहीं मिल पाया है. बता दें कि रविवार को आसंगी के चेकडैम में नहाने के दौरान 2 नाबालिग डूब गए थे. जिसकी तलाश आज भी ग्रामीण और परिजनों द्वारा खरकई नदी के बाएं तट पर जयप्रकाश उद्यान तक किया गया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली. जयप्रकाश उद्यान छठ घाट के निकट स्थानीय मछुआरों द्वारा भी करीब 1 किलोमीटर तक सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन उन्हें भी कोई सफलता नहीं मिली. मौके पर अंचलाधिकारी कमल किशोर सिंह, थाना प्रभारी आरआईटी विनय कुमार, आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, कुमार विपिन बिहारी प्रसाद, झामुमो नगर सचिव घनश्याम मंडल, पूर्व पार्षद धीरेन महतो उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : कोवाली में 407 पलटा, हाइवा से दबकर चालक हुआ जख्मी
The post Adityapur : तीसरे दिन भी नहीं मिला सुमित मोदी का शव appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?