Adityapur : राधा कृष्ण मंदिर का होगा विकास – पुरेंद्र

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारी शुरू Adityapur (Sanjeev Mehta) : श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 6 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार शाम एसएन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. जिसमें सर्वसम्मति से यह तय किया […] The post Adityapur : राधा कृष्ण मंदिर का होगा विकास – पुरेंद्र appeared first on lagatar.in.

Aug 25, 2024 - 05:30
 0  2
Adityapur : राधा कृष्ण मंदिर का होगा विकास – पुरेंद्र
  • श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के भव्य आयोजन की तैयारी शुरू

Adityapur (Sanjeev Mehta) : श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर 6 दिनों तक चलने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शनिवार शाम एसएन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में भव्य कार्यक्रम की रूपरेखा तय की गई. जिसमें सर्वसम्मति से यह तय किया गया कि 26 अगस्त को जन्माष्टमी के दिन शाम से महिला मंडली एवं रामायण मंडली के द्वारा भजन कीर्तन, रात्रि 12:15 बजे श्रीकृष्ण जन्मोत्सव, आरती, सोहर, प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित होगा. 27 अगस्त को शाम 7:00 बजे मटकाफोड़, 28 अगस्त को भजन, सोहर, कीर्तन, आरती, भागवत कथा के साथ-साथ बाल कृष्ण रूप सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन होगा एवं नन्हे मुन्ने बच्चों को पुरस्कृत किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें : Ghatshila : थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने हेमंत सोरेन का पुतला छीना, भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया विरोध

एक सितंबर को छठीहार के दिन महाप्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. आज की बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह उपस्थित थे. श्रीश्री राधा कृष्ण मंदिर समिति के पदाधिकारी एवं सदस्यों ने मंदिर परिसर के विकास की मांग मुख्य अतिथि पुरेंद्र नारायण सिंह के समक्ष रखी. पुरेंद्र नारायण सिंह ने समिति के सदस्यों को आश्वासन दिया कि दो महीने के भीतर मंदिर परिसर का आधुनिकीकरण एवं विकास किया जाएगा. बैठक में एसएन यादव, के एल यादव, रामाधार सिंह उर्फ मुंशी यादव, त्रिपुरारी नाथ दुबे, नगीना यादव, राकेश सिंह, संतोष कुमार सिंह, कृष्णा सिंह, जज सिंह, सुरेश सिंह, जीवन सिंह, रामनिवास सिंह, हरेंद्र यादव, पंकज यादव, वीरेंद्र सिंह, महंत राजेश्वर यादव उर्फ साधु जी उपस्थित थे.

The post Adityapur : राधा कृष्ण मंदिर का होगा विकास – पुरेंद्र appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow