Bahragora : आदिवासियों को अत्याचार से बचाएंगे – चंपाई सोरेन
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड स्थित नेताजी शिशु उद्यान के समीप सैरात भूमि पर शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए. उनका जोरदार स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार किया गया. चंपाई सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा, सिदो मुर्मू , […] The post Bahragora : आदिवासियों को अत्याचार से बचाएंगे – चंपाई सोरेन appeared first on lagatar.in.
Bahragora (Himangshu karan) : बहरागोड़ा प्रखंड स्थित नेताजी शिशु उद्यान के समीप सैरात भूमि पर शुक्रवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन शामिल हुए. उनका जोरदार स्वागत आदिवासी परंपरा के अनुसार किया गया. चंपाई सोरेन ने भगवान बिरसा मुंडा, सिदो मुर्मू , कान्हू मुर्मू, तिलका मांझी, डॉक्टर भीमराव आंबेडकर, जयपाल सिंह मुंडा, पंडित रघुनाथ मुर्मू के फोटो पर माल्यार्पण तथा पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन ने कहा कि झारखंड में लागू सीएनटी, एसपीटी एक्ट एवं वन अधिनियम आदिवासी मूलवासी मुख्य कवच है. इसे बचा कर रखना चाहिए और इसके साथ-साथ संस्कृति की भी रक्षा करनी चाहिए.
इसे भी पढ़ें : Adityapur : जेएमए स्टोर्स ने लॉर्ड्स इंफ्रा कंस्ट्रक्शन को सौंपे 10 वाहन
आदिवासियों को अत्याचार से बचाएंगे. हमारे पूर्वज हमें जमीन खेत बना कर दिये हैं. फिर भी हमारे खेत क्यों लूटे जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि आदिवासी दिवस के अवसर पर सभी अपनी खेती का कार्य छोड़कर यहां उपस्थित हुए हैं, इसलिए आप सभी को धन्यवाद. विशिष्ट अतिथि विधायक समीर महंती ने कहा कि राज्य सरकार आदिवासियों के उत्थान के लिए कई महत्वपूर्ण योजना चल रही है. विपक्षी दलों द्वारा षड्यंत्र के तहत मुख्यमंत्री को फंसाया गया था. आज हमें एकजुट होकर उसका जवाब देने की जरूरत है. तभी जाकर हम अपने अधिकार को बचा सकेंगे. जल, जंगल, जमीन की रक्षा के लिए हमें एकजुट होने की जरूरत है. मौके पर प्रोफेसर श्याम मुर्मू, कृष्ण मुंडा, असित मिश्रा, शीलू मांडी, विधान मांडी, रविचंद्र मांडी, सीताराम टुडू, पानसोरी हंसदा, सौमित्र ओझा एवं हजारों की संख्या में आदिवासी व मूलवासी उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Chandil : सरकार में आए तो पहले किसानों की जमीन करेंगे सुरक्षित – जयराम
The post Bahragora : आदिवासियों को अत्याचार से बचाएंगे – चंपाई सोरेन appeared first on lagatar.in.
What's Your Reaction?