CEC ने झारखंड विस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रवर्तन एजेंसियों, DGP, CS के साथ बैठक की

 Ranchi :  झारखंड  विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को रांची पहुंची. दो दिवसीय दौरे पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में पहुंची आयोग की इस टीम में निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा सुखबीर सिंह संधू  समेत 12 सदस्यीय टीम  शामिल हैं. एयरपोर्ट पहुंचे आयोग के सदस्यों […] The post CEC ने झारखंड विस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रवर्तन एजेंसियों, DGP, CS के साथ बैठक की appeared first on lagatar.in.

Sep 24, 2024 - 05:30
 0  1
CEC ने  झारखंड विस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों,  प्रवर्तन एजेंसियों, DGP, CS  के साथ बैठक की

 Ranchi :  झारखंड  विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर भारत निर्वाचन आयोग की टीम सोमवार को रांची पहुंची. दो दिवसीय दौरे पर मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में पहुंची आयोग की इस टीम में निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार तथा सुखबीर सिंह संधू  समेत 12 सदस्यीय टीम  शामिल हैं. एयरपोर्ट पहुंचे आयोग के सदस्यों का झारखंड के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार की अगुवाई में राज्य के वरीय पदाधिकारियों ने स्वागत किया.

राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील  

आयोग ने सर्वप्रथम झारखंड अंतर्गत राष्ट्रीय एवं राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त दलों के प्रतिनिधियों के साथ विधानसभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बैठक की. इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने तथा बेहतर मतदान प्रतिशत के लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील की.

विभिन्न एजेंसियों ने आयोग के समक्ष कार्ययोजना प्रस्तुत की

आयोग ने चुनाव कार्य से जुड़ी प्रवर्तन एजेंसियों जैसे आयकर विभाग, उत्पाद विभाग,जीएसटी, रिजर्व बैंक, वन, परिवहन, नागरिक उड्डयन, नारकोटिक्स आदि के राज्य स्तरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर उनकी कार्य योजनाओं की समीक्षा की. अपील की गयी कि सभी एजेंसियां स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए कमर कस लें.

आयोग की समीक्षा के क्रम में उपरोक्त दो समीक्षा बैठकों के बाद राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  के रवि कुमार, राज्य पुलिस नोडल पदाधिकारी एवी. होमकर तथा सीएपीएफ के नोडल पदाधिकारी के साथ आयोग ने संबंधित निर्वाचन विषयों पर बिंदुवार समीक्षा की. तीनों पदाधिकारियों की ओर से अपनी-अपनी कार्य योजना को प्रेजेंटेशन के माध्यम से रखा गया. समीक्षा के बाद आयोग द्वारा सभी को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये.

  मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक के साथ  बैठक

अंतिम समीक्षा बैठक झारखंड के मुख्य सचिव एल खियांग्ते तथा पुलिस महानिदेशक अनुराग गुप्ता के साथ हुई.  राजनीतिक दलों, प्रवर्तन एजेंसियों तथा राज्य के पदाधिकारियों से मिले इनपुट, सुझावों,  प्रतिवेदनों आदि से अवगत कराते हुए आयोग ने संबंधित विषयों पर ससमय पहल करते हुए आवश्यक समन्वयात्मक कदम उठाने का निर्देश दिया. इस दौरान आयोग के वरीय उप निर्वाचन आयुक्त, उप निर्वाचन आयुक्त एवं अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.  मंगलवार को सभी प्रमंडलों के आयुक्त, जोनल आईजी, सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारियों, सभी डीआईजी, सभी पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा की जायेगी.

The post CEC ने झारखंड विस चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, प्रवर्तन एजेंसियों, DGP, CS के साथ बैठक की appeared first on lagatar.in.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow