CEC से मिले केजरीवाल, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर रेड डालने का आग्रह, चुनाव लड़ने से रोकने की अपील

NewDelhi : दिल्ली विस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच खुन्नस बढ़ती चली जा रही है. आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर छापा मारने का आग्रह […]

Jan 9, 2025 - 17:30
 0  2
CEC से मिले केजरीवाल, भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर रेड डालने का आग्रह, चुनाव लड़ने से रोकने की अपील

NewDelhi : दिल्ली विस चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और भाजपा के बीच खुन्नस बढ़ती चली जा रही है. आज गुरुवार को आम आदमी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चुनाव आयुक्त से मुलाकात की. प्रतिनिधिमंडल में शामिल दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा के घर छापा मारने का आग्रह किया. कहा कि भाजपा नेता चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे हैं.  साथ ही मांग की  कि प्रवेश वर्मा को  चुनाव लड़ने से रोका जाये.

केजरीवाल ने प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को 1100 रुपये बांटने का आरोप लगाया  

सूत्रों के अनुसार केजरीवाल ने भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर महिलाओं को खुले में 1100 रुपये बांटने का आरोप लगाया है. कहा कि वह नौकरियों का झांसा देकर लोगों से वोट मांग रहे हैं. उनके द्वारा चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया जा रहा है. इस क्रम में केजरीवाल ने दिल्ली के DEO को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड और ट्रांसफर करने की मांग मुख्य चुनाव आयुक्त की.

दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोटर बनाये जा रहे हैं

केजरीवाल ने मुख्य चुनाव आयुक्त  के साथ मुलाकात करने के बाद  बाहर आकर  मीडिया से कहा कि नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र में 15 दिसंबर से 7 जनवरी तक 22 दिनों में वोट रद्द करने के लिए 5500 फर्जी आवेदन आये हैं. जब अधिकारियों ने मामले का संज्ञान लिया और जिन लोगों के नाम पर वोट रद्द करने के आवेदन दिये गये थे, उन्हें बुलाया गया तो उन्होंने कहा कि उनके नाम पर फर्जी आवेदन दिये गये हैं. बहुत बड़ा घोटाला चल रहा है… पिछले पंद्रह दिनों में नये वोटर के लिए 13000 आवेदन आये हैं.

दूसरे राज्यों से लोगों को लाकर फर्जी वोटर बनाये जा रहे हैं. नयी दिल्ली विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार प्रवेश वर्मा जॉब कैंप लगा रहे हैं, खुलेआम पैसे बांट रहे हैं. ये चीजें चुनाव आयोग के नियमों और विनियमों के तहत भ्रष्ट आचरण के अंतर्गत आती हैं. प्रवेश वर्मा को चुनाव लड़ने से रोका जाना चाहिए और उनके घर पर छापा मारा जाना चाहिए ताकि पता लगाया जा सके कि उनके घर में कितना पैसा है.

जाट समुदाय को ओबीसी सूची में शामिल करने की केजरीवाल की मांग पर प्रवेश वर्मा ने पलटवार किया

इससे पहले एक  प्रेस कांफ्रेंस में केजरीवाल ने बताया था कि उन्होंने पीएम मोदी को पत्र लिख कर जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग की है . केजरीवाल की जाट समुदाय को केंद्रीय ओबीसी सूची में शामिल करने की मांग पर प्रवेश वर्मा ने पलटवार करते हुए कहा, इस बार दिल्ली में हम अपनी सरकार बनायेंगे. तंज कसा कि आज उन्हें जाटों की याद आयी. अगर उन्होंने जाटों के लिए कुछ किया होता तो उन्हें चुनाव से 25 दिन पहले जाटों की याद नहीं आती. प्रवेश वर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो कहते थे कि दिल्ली के गांवों में लोगों से बदबू आती है. ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जिन्होंने दिल्ली के एक भी गांव के लोगों को अपने शीश महल में घुसने नहीं दिया.

पूरी दिल्ली का ग्रामीण क्षेत्र आप के खिलाफ वोट कर रहा है

ये वही अरविंद केजरीवाल हैं जो आज तक किसी भी मुद्दे पर किसी गांव में नहीं गये, कहा कि आज उन्हें लग रहा है कि पूरी दिल्ली का ग्रामीण क्षेत्र आप के खिलाफ वोट कर रहा है. प्रवेश वर्मा ने कहा, ग्रामीण दिल्ली में सिर्फ जाट ही नहीं बल्कि गुज्जर, यादव, त्यागी और राजपूत भी शामिल हैं, ये सभी एक स्वर में कह रहे हैं कि उन्हें अरविंद केजरीवाल सरकार को उखाड़ फेंकना है. दिलचस्प बात यह है कि भाजॉपा ने प्रवेश वर्मा को दिल्ली विधानसभा चुनाव में नयी दिल्ली विधानसभा सीट से टिकट दिया है. वह आप प्रत्याशी और पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. मुख्यमंत्री शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित कांग्रेस के टिकट पर यहां से चुनाव लडेंगे.

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow